26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, मध्यस्थता कमेटी ने शुरू की सुनवाई

फैजाबाद : अयोध्या विवाद का हल ढूंढ़ने के लिए बनी तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कमेटी की पहली बैठक बुधवार को अयोध्या में हो रही है, जिसमें 25 लोगों को बातचीत के लिए बुलाया गया है. इसे भी […]

फैजाबाद : अयोध्या विवाद का हल ढूंढ़ने के लिए बनी तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कमेटी की पहली बैठक बुधवार को अयोध्या में हो रही है, जिसमें 25 लोगों को बातचीत के लिए बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र आज अजहर मसूद को घोषित कर सकता है वैश्विक आतंकवादी, अमेरिका ने चीन से कही यह बात

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनायी गयी कमेटी में श्री श्री रवि शंकर, रिटायर्ड जस्टिस कलीफुल्ला और वकील श्रीराम पंचू शामिल हैं. सभी शुक्रवार (15 मार्च, 2019) तक अयोध्या में रहेंगे. अवध यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कैंपस में बने गेस्ट हाउस में इनके रहने का इंतजाम किया गया है. कमेटी के एक-एक सदस्य के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था की गयी है, जहां वे मध्यस्थता करेंगे.

फैजाबाद जिला प्रशासन ने 15 मार्च तक के लिए विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कैंपस को पूरी तरह से घेर दिया गया है. कमेटी की अनुमति के बगैर किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. व्यवस्था इतनी कड़ी है कि जिस ऑडिटोरियम में सुनवाई होनी है, वहां तक सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत होगी, जिन्हें मध्यस्थों ने बुलाया है.

इसे भी पढ़ें : IN PICS : बूंडू से आ रहे बालू लदे हाइवा ने बिस्कुट लदे ट्रक को रांची में मारी टक्कर, ड्राइवर और खलासी हाइवा में फंसे

मध्यस्थों की जरूरत के तमाम संसाधनों की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन ने कर दी है. बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के दौरान होने वाली बातचीत के मुख्य बिंदुओं को अंकित किया जायेगा. इसके लिए हिंदी और अंग्रेजी (दोनों भाषाओं के) के टाइपिस्ट की व्यवस्था कर दी गयी है. मध्यस्थता के दौरान किसी प्रकार की जानकारी बाहर आने की संभावना नहीं है, क्योंकि सर्वोच्च अदालत ने इस मामले की रिपोर्टिंग पर रोक लगा रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें