32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आंदोलन को लेकर पारा शिक्षकों ने रणनीति बनायी

लोहरदगा : जिला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक सुबोध साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया कि झारखंड सरकार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं नियमावली गठन को लेकर सिर्फ छलने का काम कर रही है. इसे लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर 23 अक्तूबर को आमरण अनशन में दक्षिणी छोटानागपुर को शामिल […]

लोहरदगा : जिला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक सुबोध साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया कि झारखंड सरकार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं नियमावली गठन को लेकर सिर्फ छलने का काम कर रही है. इसे लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर 23 अक्तूबर को आमरण अनशन में दक्षिणी छोटानागपुर को शामिल होना है.

इसे लेकर लोहरदगा जिला में बैठक कर रणनीति बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि 23 अक्तूबर को लोहरदगा जिले के सभी पारा शिक्षक शामिल होंगे. इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुके हैं. इस बार के चुनाव में यदि पारा शिक्षक के हित में भाजपा विधायक सरकार पर दबाव नहीं देंगे तो आने वाले समय में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा भी कड़ा निर्णय लेने को बाध्य होगा. विगत 17 वर्षों से पारा शिक्षक अल्प मानदेय में काम कर झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुद्दढ़ करने का काम किया.

आज सरकार उसकी उपेक्षा कर रही है़ पारा शिक्षक नियमावली एवं स्थायीकरण लेकर रहेंगे़ बैठक में जिला अध्यक्ष जसीम अंसारी ने कहा कि लोहरदगा जिला के पारा शिक्षक 21 अक्तूबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे़ उन्होंने कहा कि इस बार आचार संहिता लगने तक आमरण अनशन एवं धरना कार्यक्रम भाजपा कार्यालय के समक्ष चलते रहेगा़ इस बार बिना नियमावली पारा शिक्षक वापस नहीं होंगे़ जिला सचिव लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार को पारा शिक्षकों की सेवा स्थायीकरण करनी होगी.

अन्यथा भाजपा का 65 पार खोखला साबित होगा़ बैठक में सोहराई उरांव,विजय साहू, संजय सिन्हा, एजाज आलम,सवित्री उरांव, पितरुस उरांव, नारायण भगत, निकहत नाज, देवमोहन भगत,सरिता कुमारी, सुनीता साहू, जयारानी कुंवर, अबास अंसारी, अखिलेश महतो, छोटू खेरवार, शमशाद आलम, रीता कुजूर, उमेश शाह आदि ने भाग लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें