36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा लोकसभा सीट : दो निर्दलीय उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, 15 के बीच होगा मुकाबला

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : लोहरदगा संसदीय सीट के लिए 17 उम्‍मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें दो निर्दलीय उम्‍मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस तरह अब चुनावी मैदान में कुल 15 उम्‍मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह गुमला उपायुक्त शशि रंजन […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : लोहरदगा संसदीय सीट के लिए 17 उम्‍मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें दो निर्दलीय उम्‍मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस तरह अब चुनावी मैदान में कुल 15 उम्‍मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह गुमला उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में सभी नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की गयी. जांच में दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में त्रुटि पाये जाने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. जिनमें निर्दलीय उम्मीदवार एतवा उरांव व पूर्वांचल जनता पार्टी सेक्यूलर के पंकज तिर्की है.

निर्दलीय प्रत्याशी एतवा उरांव की उम्मीदवारी, मतदाता सूची में उनके द्वारा दिये गये प्रस्तावक का नाम उपलब्ध नहीं होने के कारण व पांच प्रस्तावकों द्वारा अंगूठा का निशान लगाया गया था. जिसका सत्यापन नहीं होने के कारण नामांकन रद्द किया गया. वहीं पूर्वांचल जनता पार्टी सेक्यूलर के पंकज तिर्की की उम्मीदवारी रद्द होने का कारण उनकी पार्टी का रजिस्‍ट्रेशन के साथ ही उनके द्वारा 10 प्रस्तावक के एवज में केवल एक प्रस्तावक का नाम दिया गया था.

इन त्रुटियों के कारण एतवा व पंकज का नामांकन रद्द किया गया. वहीं स्क्रूटनी के बाद चुनाव मैदान में 15 उम्मीदवार बच गये. इन 15 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया है. जिनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुदर्शन भगत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुखदेव भगत, बहुजन समाज पार्टी के श्रवण कुमार पन्ना, तृणमूल कांग्रेस से दिनेश उरांव, झारखंड पार्टी के देवकुमार धान, निर्दलीय रघुनाथ महली, अम्बर सौरभ कुणाल, संजय उरांव, सूरज खलखो, अजीत कुमार भगत, कलिन्दर उरांव, ईकुस धान, आनन्द पौल तिर्की, सनिया उरांव व आलोन बखला शामिल है.

डीसी शशि रंजन ने बताया कि नामांकन किये गये अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की स्क्रूटनी के पश्चात अभ्यर्थी अपना नाम वापसी 12 अप्रैल के अपराह्न 3 बजे के पूर्व कर सकते है. समय पार होने के बाद नाम वापसी नहीं कर सकते हैं.

स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, सामान्य प्रेक्षक एस़ प्रसाद, उपविकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुमला सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सिसई सह अनुमंडल पदाधिकारी बसिया सौरभ प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बिशुनपुर सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि अथवा स्वयं व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें