27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लातेहार : गर्मी में लोड बढ़ते ही कम हो गयी आपूर्ति

पिछले सप्ताह तक लातेहार जिले को फुल लोड बिजली मिल रही थी. लेकिन, गर्मी में लोड बढ़ते ही आपूर्ति में कमी कर दी गयी है. लोड बढ़ने के बाद 10 से 11 मेगावाट बिजली ही लातेहार को दी जा रही है. इस वजह से शहरी क्षेत्रों में औसतन 12 से 16 घंटे ही बिजली की […]

पिछले सप्ताह तक लातेहार जिले को फुल लोड बिजली मिल रही थी. लेकिन, गर्मी में लोड बढ़ते ही आपूर्ति में कमी कर दी गयी है. लोड बढ़ने के बाद 10 से 11 मेगावाट बिजली ही लातेहार को दी जा रही है. इस वजह से शहरी क्षेत्रों में औसतन 12 से 16 घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
लातेहार ग्रिड से तीन फीडर लातेहार, मनिका व गारू को क्रमश: 10, सात व एक मेगावाट बिजली सप्लाई दी जा रही है. लोहरदगा ग्रिड से चंदवा बालूमाथ को लगभग 13 मेगावाट बिजली प्रतिदिन मिलती है. लेकिन विगत दिनों से 10 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है. डालटनगंज ग्रिड से बरवाडीह प्रखंड को चार मेगावाट बिजली मिल रही है. सबसे बड़ी परेशानी यहां फॉल्ट की है. जरा सी तेज हवा चलने या बारिश होने पर फॉल्ट हो जाता है.
बिजली बोर्ड ने जिले में बिजली की सप्लाई एवं मेनटेनेंस के लिए आउटसोर्सिंग करने की निविदा निकाली थी, जिसमें गढ़वा की एक कंपनी ने ‘नो लॉस नो प्रॉफिट’ पर काम करने की रजामंदी जताते हुए टेंडर में भाग लिया. उसका टेंडर भी फाइनल हो चुका है, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी वह कंपनी टर्न अप नहीं हो रही है. जिला मुख्यालय में 24 घंटे में तकरीबन 10-12 फाल्ट हो रहा है. कभी फ्यूज, तो कभी जंफर, तो कभी अर्थिंग की समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें