22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से चार साल की बच्ची की मौत, आक्रोशितों ने लगाया जाम

हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर मोड़ पर सुबह की घटना इलाज के दौरान जमुई में बच्ची की हुई मौत ग्रामीणों ने हलसी में किया रोड जाम बीडीओ ने 20 हजार रुपये का दिया चेक, हटा जाम हलसी : प्रखंड मुख्यालय स्थित हलसी-सिकंदरा पथ पर बुधवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से साढ़े […]

हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर मोड़ पर

सुबह की घटना
इलाज के दौरान जमुई में बच्ची की हुई मौत
ग्रामीणों ने हलसी में किया रोड जाम
बीडीओ ने 20 हजार रुपये का दिया चेक, हटा जाम
हलसी : प्रखंड मुख्यालय स्थित हलसी-सिकंदरा पथ पर बुधवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से साढ़े चार वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. घायलावस्था में पहले उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफर किये जाने पर परिजनों द्वारा उसे जमुई में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी ओर बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हलसी-सिकंदरा मुख्य पथ को जाम कर दिया.
जिसके बाद प्रखंड प्रमुख संजय राम, मुखिया प्रतिनिधि जैनुल हक, जदयू नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन मुन्नी के पहल पर बीडीओ प्रीतम आनंद द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान करने पर दो घंटे बाद जाम को हटाया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हलसी गांव निवासी धर्मेंद्र मोदी की साढ़े चार साल की पुत्री अन्नु कुमारी मोहद्दीनगर मोड़ के पास दुकान जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक संख्या बीआर 01जी 0690 की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ट्रक जब्त करने के साथ उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. उधर, बच्ची को सदर अस्पताल के बाद रेफर किये जाने के बाद जमुई में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दो घंटे तक लोगों ने सड़क को जाम रखा था, बाद में बीडीओ द्वारा 20 हजार रुप
ये का चेक दिये जाने के बाद जाम हटाया जा सका.
घर में शादी का माहौल तब्दील हुआ मातम में
मृतका अन्नु कुमारी के चाचा सह धर्मेंद्र मोदी के भाई की बुधवार को अशोक धाम मंदिर में शादी होने वाली थी. परिवार के लोग शादी की तैयारी में व्यस्त थे, कि बुधवार की सुबह ही अन्नु के ट्रक की चपेट में आने से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें