37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाल श्रम मुक्त कोडरमा बनाने का संकल्प

सतगांवां : प्रखंड के कोठियार पंचायत के बाल मित्र ग्राम दोनैया में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा को बाल श्रम मुक्त […]

सतगांवां : प्रखंड के कोठियार पंचायत के बाल मित्र ग्राम दोनैया में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. सुदूरवर्ती गांवों में बाल मित्र ग्राम बनाने को लेकर फाउंडेशन पिछले दो दशक से जो प्रयास कर रहा है उसी का प्रतिफल है कि आज बच्चे संगठित हैं. वहीं बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि बाल श्रम के खिलाफ हम सभी को एकजुट होने का समय आ चुका है.
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हो इसको लेकर जवाबदेही के साथ काम करना होगा. जिला समन्वयक हेमांक चौबे ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी का प्रयास है कि हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हो. इस दौरान बाल श्रम व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को मिटाने के उद्देश्य से लड़का व लड़कियों के बीच फुटबॉल, कबड्डी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर मुखिया कांति देवी, पंसस बशिरा खातून, सलाहकार समिति के अध्यक्ष राम लखन राय, राष्ट्रीय बाल पंचायत के सदस्य सहाबुद्दीन, बाल पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी, बाल मित्र ग्राम दोनैया, घोड़ाकरन, पांडुतरी, पचाने, योगीडीह, हरैया, कच हरियाडीह, पारहो, गुल्लीटांड़, सरहैता व सिजुआ के बाल पंचायत के प्रतिनिधियों के अलावा फाउंडेशन के इल्लुतमिश, तरुण सिंह, सहायक परियोजना पदाधिकारी सज्जाद हुसैन, उदय राय, राजेश शर्मा, भीम चौधरी, आरिफ अंसारी, कृष्णा पासवान, वीरेंद्र यादव, राजू कुमार, सुरेंद्र सिंह, श्रीराम कुमार, अनिल कुमार, विक्कू कुमार, अजय पाठक, उमाशंकर कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन उदय राय ने किया.
जागरूकता रैली निकाली गई : इधर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के तत्वाधान में बाल मित्र ग्राम देवपुर, पड़रिया व असनातरी में जागरूकता रैली निकाली गई. साथ ही शपथ समारोह व बाल मजदूरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बाल मित्र ग्राम अरैया में ग्रामीणों के साथ आम सभा का आयोजन किया गया.
जागरूकता रैली में हर बच्चे का है अधिकार, रोटी खेल पढाई प्यार, हम बच्चों ने ठाना है बाल श्रम मिटाना है, हमने चुना तरीका न्यारा, बाल मित्र हो ग्राम हमारा आदि नारे गूंजते रहे. सहायक परियोजना अधिकारी अनिल कुमार के कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा दें, शिक्षा के बिना मानव का जीवन अंधकारमय है. मौके पर अमित कुमार, महेश कुमार, चंदन कुमार, सुबोध कुमार, मिंटू साव, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें