32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जीविका समूह की बैठक में मारपीट, थाना घेरा

जीविका की सर्किल मैनेजर पर पति व देवर के साथ मिल कर मारपीट करने का आरोप मौके पर पहुंचे जिला सूक्ष्म वित्त प्रबंधक ने कहा कि दो लाख साठ लाख के गबन का मिल रहा संकेत प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत के तेरह जीविका समूह के सदस्यों की बैठक में रविवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. […]

जीविका की सर्किल मैनेजर पर पति व देवर के साथ मिल कर मारपीट करने का आरोप
मौके पर पहुंचे जिला सूक्ष्म वित्त प्रबंधक ने कहा कि दो लाख साठ लाख के गबन का मिल रहा संकेत
प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत के तेरह जीविका समूह के सदस्यों की बैठक में रविवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. विद्यालय मैदान डुमरिया के पास विकास समूह के सदस्यों की बैठक में जीविका कर्मी सीएम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाये. जानकारी मांगने पर जीविका कर्मी सीएम अपने पति व देवर के सहयोग से जीविका कर्मी सीसी शशि कुमार के साथ मार पीट करने लगीं.
बचाव में आये तनवीर आलम को भी वे लोग घसीट दिये. सदस्यों के बचाव करने पर सीएम बिना हिसाब दिये ही भाग खड़ी हुईं. इस बाबत जीविका कर्मी सीसी ने बताया कि सदस्यों की शिकायत पर रजिस्टर की मांग की गयी. इसी से नाराज होकर सीएम जूही खातून अपने पति रब्बानी व देवर के साथ मुझ पर टूट पड़ीं
बचाव में आये तनवीर को भी लोगों ने पीटा. मौके पर उपस्थित समूह सदस्य रेखा हेंब्रम, तालामोय सोरेन, मलिका खातून, सबीला खातून, सकीना खातून, मरियम खातून, रीता मरांडी आदि ने बताया कि हमलोग कोई लोन नहीं लिए हैं, लेकिन हमारे नाम से लोन भरा गया है.
हम लोगों को चावल भी 765 रुपये बैग की दर से दिया गया. शौचालय के नाम पर भी सभी परिवार से 25-50 रुपये वसूला गया. सीएम का पति रब्बानी ही सब काम देखता है. बोलने पर ग्रुप से निकाल देने की धमकी देता है. इस बाबत ग्राम संगठन अध्यक्ष अंगरी खातून ने बताया कि मुझे कोई कागज नहीं दिखाते थे. जब हमको मालूम हुआ तो मैं तेरह ग्रुप की बैठक बुलाकर सदस्यों से जानकारी ली और सीसी को रजिस्टर दिखाने की मांग की. सीएम से रजिस्टर मांगने पर छह रजिस्टर ही दिया. शेष रजिस्टर की मांग की गयी तो सीसी के साथ मारपीट करने लगे. जानकारी मिलते ही प्रखंड जीविका क्षेत्रीय समन्वयक रतन पांडेय, जिला सूक्ष्म वित्त प्रबंधक बबलू कुमार मौके पर पहुंचे. श्री कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया दो लाख साठ हजार का गबन साबित होता है.
जाच में समय लगेगा. डीपीएम ने कहा कि टीम की जांच रिपोर्ट आने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर मुखिया संजीव चौहान, वार्ड सदस्य संझला मरांडी, अयूब आलम, युवराज मंडल आदि मौजूद थे. उधर, मामले की सूचना थाने में दिये जाने के काफी देर बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, तो लोग आक्रोशित हो गये और थाने का घेराव कर पुलिस विरोधी नारेबाजारी करने लगे. बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें