26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एक सरकारी बाबू के माथे कई विभाग

विडंबना. पदाधिकारियों की कमी से जूझ रहा जिला, प्रभार में चल रहे कई विभाग राज्य सरकार समेत विभाग की भी अनदेखी आ रही सामने जामताड़ा : जिले में जहां केंद्र एवं राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर उतारने की कवायद चल रही है़ लेकिन राज्य सरकार की उपेक्षा का आलम यह है कि […]

विडंबना. पदाधिकारियों की कमी से जूझ रहा जिला, प्रभार में चल रहे कई विभाग

राज्य सरकार समेत विभाग की भी अनदेखी आ रही सामने
जामताड़ा : जिले में जहां केंद्र एवं राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर उतारने की कवायद चल रही है़ लेकिन राज्य सरकार की उपेक्षा का आलम यह है कि जिले में कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी ही नहीं है़ इतना ही नहीं डीडीसी, आइटीडीए निदेशक का भी पद प्रभार में चल रहा है़ जिससे जिले के विकास की गति में विराम सी लग गयी है. हाल ही में पूर्व डीडीसी भोर सिह यादव के तबादला होने पर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद को डीडीसी एवं आईटीडीए निदेशक का प्रभार सौंपा है़ इससे एक-एक अधिकारी को कई विभाग के काम निबटाने में काफी परेशानी हो रही है. जिस कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव जिला के विकास पर पड़ रहा है़
जामताड़ा जिला खाद्य आपूर्ति विभाग व जिला परिवहन विभाग में वर्षों से पदाधिकारी नहीं है़ एसडीओ नवीन कुमार जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, जिला परिवहन व मिहिजाम नगर परिषद के कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रभार में है़ जबकि डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के प्रभार में है़ जिला उद्यान पदाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी संताल परगना के चार जिलों के प्रभार में है़ जबकि गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन देवघर व जामताड़ा के प्रभार में है़
ये विभाग भी प्रभार में संचालित
फिलहाल जामताड़ा जिला दर्जनों विभाग प्रभार में चल रहा है़ इनमें सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गोपनीय शाखा, विधि शाखा, स्थापना उपसमाहर्ता, नीलाम पत्र पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग, जन शिकायत कोषांग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कारा अधीक्षक का काम प्रभार में काम चल रहा है़
उपायुक्त के पास डीडीसी व आईटीडीए निदेशक का प्रभार
वहीं एसडीओ के पास तीन विभागों का प्रभार
जामताड़ा के विकास की गति पर पड़ सकता है प्रभाव
कार्य सलटाने में आ रही परेशानी
सीएस के पास एसीएमओ का प्रभार
सिविल सर्जन डॉ बीके साहा के पास एसीएमओ का अतिरिक्त प्रभार है़ तत्कालीन एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सेवानिवृत्त होने के बाद से अब तक विभागीय स्तर से एसीएमओ नियुक्त नहीं कर पाया है़ जिससे स्वास्थ्य विभाग के कई संचालित योजनाएं के अलावे निरीक्षण का कार्य में भी बाधा होता है़ वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित कई पद वर्षों से रिक्त है़
कहते हैं उपायुक्त
जिला में पदाधिकारी की कमी है जो मेरे संज्ञान में है़ इसे दूर करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा़
– आदित्य कुमार आनंद, उपायुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें