32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोल्हान से 430 आजमीन-ए-हज उड़ान भरेंगे

जमशेदपुर : झारखंड से 2018 की हज यात्रा पर 2827 आजमीन-ए-हज जायेंगे. पिछले पांच वर्षाें में यह पहला माैका हाेगा, जब आजमीन-ए-हज की संख्या कम है. इस कारण किसी काे लॉटरी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. हज यात्रा पर इस बार 1653 पुरुष व 1174 महिलाएं जा रही हैं. सबसे अधिक 533 (305 […]

जमशेदपुर : झारखंड से 2018 की हज यात्रा पर 2827 आजमीन-ए-हज जायेंगे. पिछले पांच वर्षाें में यह पहला माैका हाेगा, जब आजमीन-ए-हज की संख्या कम है. इस कारण किसी काे लॉटरी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. हज यात्रा पर इस बार 1653 पुरुष व 1174 महिलाएं जा रही हैं. सबसे अधिक 533 (305 पुरुष-228 महिला) आजमीन ए हज रांची से उड़ान भरेंगे, जबकि 146 ग्रुपाें में जमशेदपुर से 375 (198 पुरुष व 177 महिला) रवाना हाेंगे. पश्चिमी सिंहभूम से 30 आैर सरायकेला खरसावां से 25 लाेग जियारत के लिए मक्का जायेंगे. सबसे कम तीन लाेग दुमका से मक्का के लिए जायेंगे.

15 कैंप लगेंगे: आजमीन ए हज काे यात्रा के दाैरान जरूरी जानकारियां प्रदान करने के साकची जामा मस्जिद हज कमेटी आैर धतकीडीह मदरसा फैजुल उलूम हज तरबियती कमेटी 15 प्रशिक्षण शिविर लगायेगी. पिछली बार 14 शिविर लगाये गये थे. साकची हज कमेटी ने पूर्व की तरह जामा मस्जिद हज कार्यालय हॉल में ही शिविर लगाने का फैसला किया है.

साकची में लाेगाें काे अाने में किसी तरह की दिक्कत भी नहीं हाेती है. हज कार्यालय में मक्का-मदीना का रूट चार्ट आैर परिक्रमा की डमी मैप भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से लाेगाें काे सटीक जानकारी प्रदान की जाती है. धतकीडीह मदरसा फैजुल उलूम कमेटी ने मानगाे, धातकीडीह, कीताडीह में शिविर लगाने का फैसला किया है. समितियाें के साथ मिलकर जल्द तिथियाें का एलान किया जायेगा.

कहां से कितने लोग जायेंगे
जिला कवर कुल पुरुष महिला
पूर्वी सिंहभूम 146 375 198 177
प सिंहभूम 11 30 18 12
सरायकेला 13 25 14 11
रांची 214 533 305 228

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें