26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आधी रात को नक्सलियों ने गांव में बोला हमला, पुलिस मुखबिरी के संदेह में दो ग्रामीणों की कर दी हत्या

जमुई : जिले में चकाई थाना क्षेत्र के गुरूरबाद गांव में नक्सलियों के दस्ते ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में मंगलवार देर रात दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में एक महिला के घायल होने की भी सूचना है. बताया जाता है कि दो दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने घटना […]

जमुई : जिले में चकाई थाना क्षेत्र के गुरूरबाद गांव में नक्सलियों के दस्ते ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में मंगलवार देर रात दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में एक महिला के घायल होने की भी सूचना है. बताया जाता है कि दो दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.

जिले के चकाई थाना क्षेत्र के गरूरबाद गांव में नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा और पिंटू राणा के दस्ते ने मंगलवार की देर रात धावा बोल कर दो ग्रामीणों की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि दो दर्जन से अधिक की संख्या में आये नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. करीब 25 से 30 नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों को घर से निकलकर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए पहले मारपीट की. इसके बाद गोली मार दी. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद उस्मान अंसारी और 38 वर्षीय मोहम्मद गुलाम के रूप में की गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी छोड़े हैं. पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि ‘पुलिस के लिए मुखबिरी करने का यही अंजाम होता है.’

घटना के संबंध में चकाई थानाप्रभारी चंदेश्वर पासवान ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात करीब आठ हथियारबंद माओवादियों के दस्ते ने घर में घुस कर बरमोरिया पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव मोहम्मद उस्मान और उनके पड़ोसी मोहम्मद गुलाम की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उस्मान की पत्नी सबरीन खातून को हाथ में गोली लगी है. उन्हें चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ग्रामीणों की हत्या करने के बाद नक्सली दस्ता मौके से फरार हो गया. साथ ही नक्स्लियों की ओर से छोड़े गये एक पर्चें में लिखा है- ‘पुलिस के लिए मुखबिरी करने का यही अंजाम होता है.’ मौके से मिले पर्चे के आधार पर स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हथियारबंद दस्ता प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का था. थानेदार ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें