32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कर्ज मांग में नरमी, अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन की जरूरत : एसबीआइ चेयरमैन

कोलकाता : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने रविवार को कहा कि कर्ज की मांग कमजोर बनी हुई है और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हालाकि अर्थव्यवस्था में कर्ज मांग की कमी है, जबकि कर्ज की आपूर्ति को लेकर कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के […]

कोलकाता : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने रविवार को कहा कि कर्ज की मांग कमजोर बनी हुई है और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हालाकि अर्थव्यवस्था में कर्ज मांग की कमी है, जबकि कर्ज की आपूर्ति को लेकर कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास कर्ज देने को धन पर्याप्त रूप से उपलब्ध है.

श्री कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा : अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग नरम है. अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. वह क्षेत्र में शाखा प्रबंधकों के साथ विचार-विमर्श के लिए यहां आये थे. उन्होंने कहा : कर्ज आपूर्ति को लेकर कोई बाधा नहीं है. कमोबेश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है और ब्याज दर भी नरम है.

एसबीआइ प्रमुख ने उम्मीद जतायी कि मॉनसून का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से खर्च बढ़ने और आने वाले त्यौहारों के दौरान मांग बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें