20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भयमुक्त होकर घरों से निकलें व वोट करें : डीडीसी

प्रतिनियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर गुमला जिले के गुमला, सिसई व बिशुनपुर विस क्षेत्र से चुनाव कार्यों में प्रतिनियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण देने का काम बुधवार को शुरू हुआ. गुमला के एसएस बालक हाई स्कूल […]

प्रतिनियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू

गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर गुमला जिले के गुमला, सिसई व बिशुनपुर विस क्षेत्र से चुनाव कार्यों में प्रतिनियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण देने का काम बुधवार को शुरू हुआ. गुमला के एसएस बालक हाई स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण 30 मार्च तक चलेगा, जहां जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक मोहम्मद जलील व ईश्वर दत्त पांडेय सहित 42 प्रशिक्षकों द्वारा मतदान की सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम का सत्र प्रखंडवार व पालीवार चला. प्रथम पाली में जारी, बसिया, भरनो, बिशुनपुर व चैनपुर प्रखंड तथा दूसरी पाली में डुमरी, घाघरा, कामडारा व पालकोट प्रखंड क्षेत्र के सभी पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गयी.
इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी ने किया. उन्होंने कहा कि इस बार इवीएम के साथ में वीवी पैट मशीन भी है. इस बार से इन दोनों मशीन का उपयोग मतदान में होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए कटिबद्ध है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, भयमुक्त होकर निकलें और वोट करें. निर्वाचन को लेकर जिले के सभी मतदान केंद्रों सहित पूरे जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात है.
डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान करने की सुविधा दी जायेगी. कई कर्मियों को ऐसा लगता होगा कि वे चुनाव ड्यूटी में रहेंगे, तो मतदान कैसे करेंगे? इस समस्या के समाधान के लिए चुनाव में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी व कर्मियों को डाक मतपत्र व निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. उसी के माध्यम से मतदान करेंगे. वहीं जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक मोहम्मद जलील व ईश्वरदत्त पांडेय, शिवजतन साहू, मनोज कुमार तिवारी, दुर्गा मांझी, सुनील कुमार, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, उमेश कुमार वर्मा, कपिलदेव राय, रामलखन सिंह यादव, नितिश कुमार, आलोक कुमार नंद, हरिनारायण उरांव, रोबिन नायक, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, परमानंद बड़ाइक, रामजीवन साहू, पवन कुमार केसरी, नीरज कुमार, जनार्दन प्रसाद साहू, संजय कुमार सिंह, दीनानाथ केशरी, संतोष कुमार, संजीव कुमार, बासुदेव राय, ज्योतिष कुजूर, धनपत साहू, मोहम्मद शकील रजा, लीलांबर साहू, बसंत कुमार, राकेश रवींद्र, कौशलेश कुमार मिश्र, शंकर खेरवार, जितेंद्र कुमार भगत, विजय एक्का, मोहम्मद इमाम, अरविंद कुमार मिश्र, विजय कुमार, नकुल सरकार, शाजेब शमीम, अशोक कुमार, पवन कुमार व उदय कुमार ने इवीएम व वीवीपैट, मॉक पोल, सभी प्रकार के प्रपत्रों के संधारण, मतदाता पंजी के प्रपत्रों के संधारण, निवेदित मत, अभ्याक्षेपित मत की प्रक्रिया की जानकारी, मतदान समाप्ति की प्रक्रिया और संग्रह केंद्र पर जमा करने संबंधी समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें