38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होली पर घर आने का टेंशन नहीं, चलायी जायेंगी स्पेशल ट्रेन

गया : बाहर रह कर कामकाज करनेवाले लोगों को होली पर्व में घर आने का टेंशन नहीं है. रेलवे ने होली पर्व को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. होली पर्व में बाहर रहनेवाले लोग ट्रेेनों में बर्थ फुल रहने के कारण पर्व में घर अाने का प्लान कैंसल कर देते […]

गया : बाहर रह कर कामकाज करनेवाले लोगों को होली पर्व में घर आने का टेंशन नहीं है. रेलवे ने होली पर्व को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. होली पर्व में बाहर रहनेवाले लोग ट्रेेनों में बर्थ फुल रहने के कारण पर्व में घर अाने का प्लान कैंसल कर देते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. लोग अपने-अपने घर आराम से जायेंगे. क्योंकि रेलवे अधिकारियों द्वारा रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. अब लोग स्पेशल ट्रेनों में अपना टिकट बना कर घर खुशी से जा सकते हैं.

इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि होली पर्व के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पूर्व से ही कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इधर स्थानीय अधिकारी का कहना है कि 25 फरवरी के बाद गया-पटना, गया-धनबाद, गया-हावड़ा रूट पर ट्रेन चलाने काे लेकर विचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

रांची–पटना–रांची स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08621 रांची–पटना होली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी (बुधवार) को रांची से 23.15 बजे खुल कर अगले दिन 00.35 बजे मूरी, 01.35 बजे बोकारो स्टील सिटी, 02.50 बजे गोमो, 04.15 बजे कोडरमा, 06.40 बजे गया रेलवे स्टेशन, 08.00 बजे जहानाबाद स्टेशन पर रुकते हुए 09.15 बजे पटना पहुंचेगी. पटना–रांची स्पेशल ट्रेन एक मार्च (गुरुवार)को पटना से 10.15 बजे खुल कर 11.20 बजे जहानाबाद, 12.20 बजे गया रेलवे स्टेशन, 13.40 बजे कोडरमा, 15.00 बजे गोमो, 16.00 बजे बोकारो स्टील सिटी, 16.56 बजे मूरी स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 18.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे.

गया-धनबाद स्पेशल ट्रेन
गया धनबाद स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को गया से शाम छह बजे खुल कर कोडरमा, गोमो होते हुए 11 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. वापसी में एक मार्च को धनबाद से सुबह सात बजे खुल कर 11 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

गया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
गया से हावड़ा जानेवाली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को गया रेलवे स्टेशन से सुबह चार बजे खुल कर कोडरमा, धनबाद, आसनसोल होते हुए हावड़ा 11 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन हावड़ा से दोपहर दो बजे खुल कर गया रेलवे स्टेशन नौ बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे.

आसनसोल–पटना–आसनसोल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03561 आसनसोल–पटना होली स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 24 व 25 फरवरी तथा 03 व 04 मार्च, 2018 को (शनिवार व रविवार) को आसनसोल से 07.15 बजे खुल कर 07.39 बजे चितरंजन, 07.55 बजे मधुपुर, 08.58 बजे जसीडीह, 09.55 बजे झाझा, 11.20 बजे किऊल, 11.57 बजे हाथीदह, 12.10 बजे मोकामा, 13.00 बजे बख्तियारपुर, 13.33 बजे पटना साहिब, 13.50 बजे राजेंद्रनगर रुकते हुए 14.05 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या. 03562 पटना–आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन पटना से 24 व 25 फरवरी तथा 03 व 04 मार्च, 2018 को (शनिवार व रविवार) को 15.15 बजे खुल कर 15.25 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल, 15.35 बजे पटना साहिब, 16.12 बजे बख्तियारपुर, 17.07 बजे मोकामा, 17.18 बजे हाथीदह, 17.50 बजे किऊल, चितरंजन रुकते हुये 22.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी. उक्त ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे.

हबीबगंज–पटना–हबीबगंज स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01657 हबीबगंज–पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को हबीबगंज से 16.30 बजे चल कर होसंगाबाद, इटारसी, पिपरीया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिबकी, मिर्जापुर स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 07.02 बजे मुगलसराय, 08.20 बजे बक्सर, 09.05 बजे आरा स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01658 पटना–हबीबगंज सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन एक मार्च को पटना से 13.00 बजे चल कर 13.38 बजे आरा, 14.18 बजे बक्सर, 16.05 बजे मुगलसराय स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 07.50 बजे हबीबगंज पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें