26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भोजपुरी फिल्मों के स्थापित कलाकार हैं शुभम तिवारी

स्टेज प्रोग्राम में मिमिक्री से शुरू किया था अपना सफर गढ़वा प्रखंड के करूआ कला गांव के रहनेवाले हैं शुभम तिवारी गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के करूआ कला गांव निवासी शुभम तिवारी भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रहे है़ं शुभम तिवारी को मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में भी जाना जाता है़ उन्होंने भोजपुरी के […]

स्टेज प्रोग्राम में मिमिक्री से शुरू किया था अपना सफर

गढ़वा प्रखंड के करूआ कला गांव के रहनेवाले हैं शुभम तिवारी

गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के करूआ कला गांव निवासी शुभम तिवारी भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रहे है़ं शुभम तिवारी को मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में भी जाना जाता है़ उन्होंने भोजपुरी के दर्जनों फिल्मों में अपना प्रतिभा दिखा चुके है़ं देश के विभिन्न कोनों के अलावा विदेशों में भी उन्होंने कई शो कर दर्शकों के दिल में जगह बना चुके है़.

करूआ कला निवासी रामजी तिवारी के पुत्र शुभम तिवारी ने छठी कक्षा तक की पढ़ाई गांव में ही की थी़ इसके बाद उन्होंने नागपुर से सिविल इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की और मुंबई में फिल्म इंडस्ट्रीज में किस्मत आजमाने चले गये़ उन्होंने बताया कि साल 2000 से 2009 तक उन्होंने सिर्फ स्टेज प्रोग्राम किया.

स्टेज कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, राजकुमार, देवानंद, कादर खान, शक्ति कपूर, हेमा मालिनी, श्रीदेवी आदि कलाकारों की आवाज में मिमिक्री की़ मिमिक्री के क्षेत्र में श्री तिवारी इतने फेमस हो गये कि देश के अंदर के अलावा विदेशों से भी उन्हें बुलावा आने लगा़ वर्ष 2009 में उन्हें पहली भोजपुरी फिल्म कानून हमरा मुट्ठी में मिली.

इसमें उन्होंने भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री मोनालिसा के साथ काम किया़ इसके बाद भोजपुरी फिल्म तू ही मोर बालमा में उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ अभिनेता के रूप में काम किया़ इसके अलावा भैया हमार दयावान, भोजपुरी फिल्म मल्लयुद्ध, प्रतिघात आदि में काम किया़

उन्होंने बताया कि उनकी पांच फिल्में जल्द आनेवाली हैं. इसमें बलमा डेरिंगबाज 13 दिसंबर को बिहार व झारखंड में रिलीज होगी़ इसी तरह बबली के बारात, जुगजुग जिया हो ललनवा, जिंदगी इम्तिहान लेती है, लव यू रानी भी रिलीज होनेवाली है़ शुभम तिवारी ने कहा कि वे भोजपुर की साफ-सुथरी तथा अश्लीलता से परे वाली फिल्म को करना चाहते है़ं, जिसे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें