32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संसद में बोली सरकार : गवर्नमेंट जॉब में SC/ST के लिए जितनी सीटें आरक्षित, उससे ज्यादा लोग कर रहे काम

नयी दिल्ली : बुधवार को केंद्र सरकार ने संसद में कहा कि देश की सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) के लोगों के लिए जितनी सीटें आरक्षित की गयी हैं, उससे कहीं अधिक लोग अभी काम कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) […]

नयी दिल्ली : बुधवार को केंद्र सरकार ने संसद में कहा कि देश की सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) के लोगों के लिए जितनी सीटें आरक्षित की गयी हैं, उससे कहीं अधिक लोग अभी काम कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए जितनी आरक्षित सीटें निर्धारित की गयी हैं, उससे कम लोग ही नौकरी कर रहे हैं.

इसे भी देखें : युवा चाहते हैं सरकारी नौकरी, सरकार ने एजेंसियों से कहा युवाओँ को रोजगार दें

लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कार्मिक मंत्रालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सितंबर 1993 में ओबीसी के लिए आरक्षण लागू होने के बाद से उनका प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उपलब्ध सूचनाओं के मुताबिक 1 जनवरी, 2012 को सरकारी नौकरियों में ओबीसी का प्रतिनिधित्व 16.55 फीसदी था, जो 1 जनवरी, 2016 को बढ़कर 21.57 फीसदी हो गया.

इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि देश के 78 मंत्रालयों और विभागों ने जानकारी दी कि 1 जनवरी, 2016 तक केंद्र सरकार की नौकरियों में एससी-एसटी और ओबीसी का प्रतिनिधित्व क्रमशः 17.49 फीसदी, 8.47 फीसदी और 21.57 फीसदी था. उन्होंने बताया कि एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व उनके लिए तय आरक्षण (क्रमशः 15 फीसदी और 7.5 फीसदी) से ज्यादा है. केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी का प्रतिनिधित्व 21.57 फीसदी है, जो उनके लिए तय आरक्षण (27 फीसदी) की तुलना में कम है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 1 जनवरी, 2016 तक 79 मंत्रालयों और विभागों में से 78 ने एससी-एसटी और ओबीसी के प्रतिनिधित्व से जुड़े आंकड़े पेश किये थे. 1 जनवरी, 2017 और 1 जनवरी, 2018 को 75 में से 61 प्रशासनिक मंत्रालयों और विभागों ने इस तरह के आंकड़े पेश किये थे. उन्होंने बताया कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग 10 मंत्रालयों और विभागों की निगरानी करता है, जो केंद्र सरकार की कुल नौकरियों का 90 फीसदी देते हैं.

उन्होंने बताया कि इन मंत्रालयों की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक, आरक्षित श्रेणी की कुल 92,589 रिक्तियां बैकलॉग में थीं. इनमें से एससी के लिए 29,198, एसटी के लिए 22,829 और ओबीसी के लिए 40,562 रिक्तियां बैकलॉग में थीं. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2012 से 31 दिसंबर, 2016 की अवधि के दौरान इनमें से 63,876 रिक्तियों को भर दिया गया था.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि 1 जनवरी, 2017 तक बची हुईं 28,713 बैकलॉग रिक्तियां नहीं भरी जा सकी थीं. इनमें एससी की 8,223, एससी की 6,955 और ओबीसी की 13,535 बैकलॉग रिक्तियां हैं. ये 10 मंत्रालय और विभाग हैं. इनमें डाक, रक्षा उत्पादन, वित्तीय सेवाएं, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, राजस्व, रेलवे, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स, मानव संसाधन और गृह मंत्रालय आदि शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन 10 में 5 मंत्रालयों और विभागों ने आगे बताया कि 21,499 बैकलॉग रिक्तियों में से 12,334 को 31 दिसंबर, 2017 तक भरा जा चुका था. 1 जनवरी, 2018 तक बैकलॉग रिक्तियों में से 9,165 नहीं भरी जा सकी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें