32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद को कोई होली स्पेशल ट्रेन नहीं मिली, यात्री परेशान

धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन भी नहीं चली, धनबाद के लोगों का सवाल-आखिर हमारी उपेक्षा क्यों? धनबाद : इस साल धनबाद होकर कोई होली स्पेशल ट्रेन नहीं गुजरी. डीसी रेल लाइन यद्यपि चालू हो गयी है, लेकिन सभी बंद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू नहीं हुआ है. इस कारण ट्रेनों में भीड़भाड़ चल रही है. होली […]

धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन भी नहीं चली, धनबाद के लोगों का सवाल-आखिर हमारी उपेक्षा क्यों?

धनबाद : इस साल धनबाद होकर कोई होली स्पेशल ट्रेन नहीं गुजरी. डीसी रेल लाइन यद्यपि चालू हो गयी है, लेकिन सभी बंद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू नहीं हुआ है. इस कारण ट्रेनों में भीड़भाड़ चल रही है. होली में यह और भी बढ़ गयी है. लोगों का मानना है कि हाल के वर्षों में रेलवे धनबाद की उपेक्षा कर रहा है.

क्योंकि होली के अवसर पर कई जगहों से स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. वह भी इसीआर में. जबकि धनबाद रेल मंडल ने उत्तर बिहार व आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उस पर नोटिस नहीं लिया गया.

पिछले साल सीतामढ़ी स्पेशल चली थी धनबाद से : इस वर्ष होली में उत्तर बिहार जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वर्ष 2018 में धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी. इसके पहले भी धनबाद के रास्ते कई होली स्पेशल ट्रेन गुजरती थी. वर्ष 2016 में टाटा-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चली थी और यह ट्रेन धनबाद के रास्ते गुजरती थी. यहां के यात्रियों को उसका लाभ मिलता था. इसी दौरान टाटा-पटना ट्रेन भी धनबाद के रास्ते चली. वर्ष 2017 में संतरागाछी होली स्पेशल वाया धनबाद-दरभंगा के बीच चली.

कई स्पेशल ट्रेनों का हुआ परिचालन : 11 मार्च से हाजीपुर रेल मुख्यालय पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसमें पटना से आनंद विहार स्पेशल, बरौनी नयी दिल्ली स्पेशल, कोलकाता लखनऊ स्पेशल, कामख्या आनंद विहार स्पेशल, फिरोजपुर कटिहार स्पेशल शामिल हैं.

18 मार्च को मुंबई-पटना स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. लेकिन इनमें से कोई धनबाद होकर नहीं है. दरअसल हावड़ा-नयी दिल्ली के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनों का लाभ धनबाद के लोगों को मिलता है. लेकिन इधर होकर ट्रेन नहीं चलायी गयी.

बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल : होली में धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ जा रही है. धनबाद से गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, रांची भागलपुर एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस व धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें