32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के खातों में भेजे गये 181.39 करोड़ रुपये

पटना : राज्य के बाढ़पीड़ितों के बैंक खातों में शुक्रवार को 181 करोड़ 39 लाख 74 हजार सहायता राशि भेज दी गयी. विधानमंडल में मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए पहली बार पीड़ितों के खातों में प्रति परिवार छह हजार रुपये डाले गये. जिन परिवारों के खातों में पैसे भेजे गये, उन सबों को […]

पटना : राज्य के बाढ़पीड़ितों के बैंक खातों में शुक्रवार को 181 करोड़ 39 लाख 74 हजार सहायता राशि भेज दी गयी. विधानमंडल में मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करते हुए पहली बार पीड़ितों के खातों में प्रति परिवार छह हजार रुपये डाले गये. जिन परिवारों के खातों में पैसे भेजे गये, उन सबों को रविवार तक पैसे मिल जायेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ितों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया का आरंभ माउस क्लिक कर किया. 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल तीन लाख दो हजार 329 सत्यापित परिवारों के खातों में छह-छह हजार रुपये का भुगतान किया गया. बाकी पीड़ित परिवारों का सत्यापन कराया जा रहा है.
प्रबंधन विभाग ने बताया कि ऐसे परिवारों के खातों में भी जल्द ही छह-छह हजार रुपये भेज दिये जायेंगे. सभी लाभान्वित पीड़ित परिवारों को एसएमएस से इसकी सूचना भी भेजी जा रही है. राज्य में इस साल बाढ़ से अब तक 12 जिलों के 97 प्रखंडों की 921 पंचायतों में करीब 13 लाख 20 हजार परिवार बाढ़ से पीड़ित हुए हैं.
आपदा विभाग ने मुख्यमंत्री को बताया कि सहायता राशि सीधे पीड़ितों के खातों में पीएफएमएस के माध्यम से बिना किसी परेशानी और पारदर्शी तरीके से भेजी जा रही है. राशि भेजने में किसी भी बैंक की शाखा पर कोई निर्भरता नहीं होगी. साथ ही अापदा प्रबंधन विभाग को उपयोगिता प्रमाणपत्र भी सीधे मिल जायेगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अब भी कुछ ऐसे परिवार हैं, जो सरकारी योजनाओं से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं. उन्होेंने अधिकारियों को बचे हुए बाढ़पीड़ित परिवारों को चिह्नित कर तत्काल उनका खाता खुलवाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने जरूरत पड़ने पर इस काम में विकास मित्र और जीविका समूह का सहयोग लेने काे कहा.
उन्होंने कहा कि यह सिस्टम बहुत अच्छा है, जिसके माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ लाभुकों के खातों में सीधे सहायता राशि बिना किसी बाधा के पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार कर इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि जिन बाढ़पीड़ित परिवारों का बैंक खाता नहीं है, वे अविलंब अपना खाता खुलवा लें.
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार, ओएसडी गोपाल सिंह व अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह सहित आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी और आइसीआइसीआइ बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.
किस जिले में कितने परिवारों को राशि भेजी गयी
जिला परिवार राशि
अररिया 42,441 Rs 25,46,46,000
दरभंगा 67,028 Rs 40,21,68,000
किशनगंज 3,724 Rs 2,23,44,000
मधुबनी 35,222 Rs 21,13, 32,000
मुजफ्फरपुर 6,855 Rs 4,11,30,000
पूर्वी चंपारण 31,190 Rs 18,71,40,000
पूर्णिया 20,738 12,44,28,000
सहरसा 4,967 Rs 2,98,02,000
शिवहर 8,861 Rs 5,31,66,000
सीतामढ़ी 77,547 Rs 46,47,42,000
सुपौल 3,846 Rs 2,30,76,000
किस जिले में कितने परिवारों को राशि भेजी गयी
पहले दिन 3.02 लाख परिवारों के खातों में भेजे गये छह-छह हजार रुपये
जिन परिवारों के खातों में पैसे भेजे गये, उन सभी को रविवार तक पैसे मिल जायेंगे.
एसएमएस से िमलेगी इसकी सूचना भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें