27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका से घर में टी-20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, आज पहला मैच

धर्मशाला : कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू होनेवाली तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के साथ ही विश्व टी-20 खिताब को हासिल करने की तैयारियों में जुट जायेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत इन तैयारियों की शुरुआत थी, जिसने वनडे विश्व कप […]

धर्मशाला : कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू होनेवाली तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के साथ ही विश्व टी-20 खिताब को हासिल करने की तैयारियों में जुट जायेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत इन तैयारियों की शुरुआत थी, जिसने वनडे विश्व कप की निराशा को कुछ हद तक दूर किया. टीम की असली परीक्षा अब क्विंटन डिकॉक और कैगिसो रबाडा के खिलाफ इस सीरीज के साथ शुरू होगी.

अगले साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी-20 के लिए टीम का सही संयोजन तैयार करने की मुहिम में कप्तान कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए लगभग 20 मैच बचे हैं. अब भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब टीम प्रबंधन को अगले 13 महीनों में देना होगा और इस दौरान आइपीएल भी आयोजित किया जायेगा.
कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर शुरुआती एकादश में कम से कम सात स्थान और 15 सदस्यीय टीम में चार और स्थान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं. हालांकि भारत दक्षिण अफ्रीका से कोई घरेलू टी-20 सीरीज नहीं जीती है. इस बार शानदार प्रदर्शन कर टीम इस रिकॉर्ड को बदलने की कोशिश करेगी.
कोहली ने पूर्व कप्तान धौनी की तारीफ की, कहा- संन्यास पर टीम प्रबंधन और उनकी राय एक जैसी
धर्मशाला. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हित को दिमाग रखा है और जहां तक उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य का संबंध है, तो टीम प्रबधंन व उनकी राय समान ही है. कोहली ने माना कि 38 साल के धौनी जब तक खेलना जारी रखेंगे, तब तक टीम के लिए ‘महत्वपूर्ण’ बने रहेंगे, भले ही टीम प्रबंधन रिषभ पंत जैसे युवा को तैयार करता रहे.
कोहली से जब पूछा गया कि क्या यह महान खिलाड़ी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी-20 की योजनाओं में शामिल है, तो कहा कि धौनी के बारे में एक बेहतरीन चीज है कि वह हमेशा भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचते हैं. और हम (टीम प्रबंधन) जो भी सोचते हैं, उनकी राय भी यही रहती है. हमारे बीच सहमति रहती है. वह युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के बारे में और उन्हें मौका देने के बारे में सोचते हैं और वह अब भी ऐसा ही सोचते हैं. धौनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है.
धौनी की तस्वीर ट्वीट कर सबक ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी के साथ फोटो डालने से सोशल मीडिया पर उनके अंतरराष्ट्रीय संन्यास से जुड़ी अटकलों के बाद उन्होंने सबक सीख लिया है कि चीजों को कितने गलत तरीके से लिया जा सकता है. गुरुवार को कोहली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर धौनी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.
टी-20 में रिकॉर्ड शानदार
भारतीय टीम ने पिछले दो साल में आठ सीरीज जीती
टीम इंडिया ने पिछले 2 साल में 12 सीरीज में हिस्सा लिया. इनमें से 8 सीरीज को अपने नाम किया. भारत ने निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया. इसके बाद श्रीलंका, वेस्टइंडीज (2 बार), न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड को हराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो सीरीज ड्रॉ रहीं और एक में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम भी एक सीरीज में टीम इंडिया को हराने में सफल रही थी.
टीम इस प्रकार है :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर व नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रासी वान डर दुसेन (उप कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, बेयुरन हेन्ड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें