32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख के खिलाफ जंग जरूरी या मंदिर-मस्जिद?, गौतम का ”गंभीर सवाल”

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट गौतम गंभीर एक बार फिर सामाजिक मुद्दो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दिया है. उन्‍होंने मौजूदा समय में एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तसवीर शेयर की है, जिसमें कैप्‍शन लिखा है, हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते ऐ दोस्त, हमें अभी […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट गौतम गंभीर एक बार फिर सामाजिक मुद्दो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दिया है. उन्‍होंने मौजूदा समय में एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तसवीर शेयर की है, जिसमें कैप्‍शन लिखा है, हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते ऐ दोस्त, हमें अभी और मंदिर और मस्जिद बनाने हैं.

गौतम गंभीर ने तसवीर के साथ एक मैसेज भी किया है. उन्‍होंने लिखा, अभी मैं इस सवाल का जवाब तलाश रहा हूं. देश आजादी का 70वां सालगिरह मनाने जा रहा है. लेकिन मैं इसका जवाब तलाश रहा हूं. गंभीर ने लोगों ने सुझाव भी मांगा है.

गौरतलब हो गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ रखा है. क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय सेना के सपोर्ट में एक आनोखा कैंपेन शुरू किया था और इसको लेकर उन्‍होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी अपलोड किया था. 1 मिनट और 20 सेकेंड के वीडिया में गौतम गंभीर ने लोगों को भारतीय सैनिकों का सम्मान करने की अपील किया था. वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा कि लोग सैनिकों का सम्‍मान तो करते हैं लेकिन उन्‍हें थैंक्यू नहीं बोलते हैं. क्योंकि सभी के मुंह में झिझक की पट्टी बंधी है. गौतम की यह वीडियो काफी पोपुलर हुई थी.

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुंह पर काली पट्टी बांध शुरू किया नया कैंपेन

इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्‍तान के हाथों भारत की हार के बाद कश्‍मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख के विवादित ट्वीट के बाद उनसे भीड़ गये थे. गौतम गंभीर ने उनका जमकर क्‍लास लिया था. दरअसल मीरवाइज ने पाक की जीत पर एक ट्वीट किया था, ‘सब तरफ पटाखों की आवाज़ आ रही है. ऐसा लग रहा है कि ईद जल्दी आ गई. बेहतर खेलने वाली टीम का दिन रहा. पाकिस्तानी टीम को जीत की बधाई.’ मीरवाइज के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के क्रिकेटर गौतम गंभीर भड़क गये. उन्‍होंने मीरवाइज को री-ट्वीट कर कहा, "मीरवाइज आपके लिए एक सुझाव है. आप बॉर्डर पार करके उस पार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे (चाइनीज?) और ईद का जश्न मिलेगा. मैं आपकी पैकिंग में मदद कर सकता हूं.’

अलगाववादी नेता मीरवाइज से भिड़े गौतम गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें