20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio : मुफ्त कॉलिंग, सस्ती इंटरनेट दरों से भारत में आयी डिजिटल क्रांति, डाटा का इस्तेमाल 19 गुणा बढ़ा

नयी दिल्ली: मोबाइल दूरसंचार बाजार में उथल-पुथल मचाने वाली रिलायंस जियो के कारोबार के पहले दो साल में देश में मोबाइल इंटरनेट की दरों में तीव्र गिरावट और इसके इस्तेमाल में उल्लेखनीय विस्तार दिखा. कंपनी ने बुधवार को अपने कारोबार का दूसरा साल पूरा किया. विश्लेषणों के मुताबिक, इन दो वर्षों दौरान भारत में मोबाइल […]

नयी दिल्ली: मोबाइल दूरसंचार बाजार में उथल-पुथल मचाने वाली रिलायंस जियो के कारोबार के पहले दो साल में देश में मोबाइल इंटरनेट की दरों में तीव्र गिरावट और इसके इस्तेमाल में उल्लेखनीय विस्तार दिखा. कंपनी ने बुधवार को अपने कारोबार का दूसरा साल पूरा किया.

विश्लेषणों के मुताबिक, इन दो वर्षों दौरान भारत में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल 20 करोड़ गीगाबाइट (जीबी) से बढ़ कर करीब 370 करोड़ जीबी तक पहुंच गया. इसकी मुख्य वजह मोबाइल डाटा का सस्ता होना बताया जा रहा है.

जियो के आने के बाद भारत में मुफ्त मोबाइल काॅल भी एक हकीकत बनी. जियो ने पहली बार अपने ग्राहकों को असीमित मुफ्त काॅल की सुविधा दी और प्रतिस्पर्धा के चलते बाजार में दूसरे सेवा प्रदाताओं ने भी इस तरह के प्लान पेश किये.

विश्लेषकों के अनुसार, रिलायंस जियो के आने से ठीक पहले भी एक जीबी डाटा 250 रुपये प्रति जीबी के आस-पास पड़ता था. आज यह दर 15 रुपये के आस-पास है. रिलायंस जियो के एक सूत्र ने कहा, ‘जियो के आने के बाद डाटा बाजार में असली लोकतंत्र आया है. जियो ने आम लोगोंको भी अब इसका इस्तेमाल करने की स्थिति में ला दिया है.’

आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय इस्तेमाल हो रहे 340 करोड़ जीबी डाटा में से अकेले जियो के ग्राहक ही 240 करोड़ जीबी डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस साल जून के अंत में भारत में सक्रिय मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 1.15 अरब थी और उस समय 21.5 करोड़ उपभोक्ता जियो नेटवर्क पर ब्रॉडबैंड सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे.

देश में वर्ष 2015 में भारत में 2G और 3G ने एकदम से बढ़त हासिल की थी, लेकिन उस समय 4G को ज्यादा बड़े पैमाने पर भारतीय दूरसंचार जगत में बढ़ावा नहीं दिया था. जियो के आने से इस क्षेत्र में एक नया मोड़ आया. जियो का पूरा नेटवर्क नया होने के कारण ब्राॅडबैंड इंटरनेट प्रोटोकॉल पर है.

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में 76 प्रतिशत डाटा-ट्रैफिक जियो के नेटवर्क पर था. उसके ग्राहक प्रति माह औसतन 15.4 घंटे का वीडियो का इस्तेमाल कर रहे थे. इसी दौरान इसके नेटवर्क पर प्रति माह प्रति उपभोक्ता औसतन 744 मिनट की काॅल की गयी.

रिलायंस जियो के सूत्र ने कहा, ‘पिछले दो साल में हमने भारत में डाटा कारोबार की विशाल संभावनाओं के द्वार खोले हैं और भारत डाटा उपभोग के मामले में शीर्ष पर आ गया है. हम अब देश के उन 50 करोड़ ग्राहकों को डिजिटल दूरसंचार परिवेश में लाने में लगे हैं, जो बेसिक फोन इस्तेमाल करते हैं और अभी इंटरनेट से नहीं जुड़ेहैं.’

उन्होंने कहा कि इससे दूर-दराज के गावों के लोगों को भी ई-बैंकिंग, ई-स्वास्थ्य और ई-गवर्नेंस (इंटनेट के जरिये सरकारी सेवाएं) मिल सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें