25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति ने लांच किया ऑल न्‍यू डिजायर, अत्‍याधुनिक खूबियों से लैस कार की जानें कीमत

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज अपनी सेडान कार डिजायर का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिचि अयूकावा ने संवाददाताओं से कहा – नयी कार को लेकर भारतीय आटोमाबाइल बाजार में अच्छी मांग दिखने की उम्मीद है. उन्होंने उम्मीद जतायी […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज अपनी सेडान कार डिजायर का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिचि अयूकावा ने संवाददाताओं से कहा – नयी कार को लेकर भारतीय आटोमाबाइल बाजार में अच्छी मांग दिखने की उम्मीद है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नयी कार युवा व संपन्न भारतीय ग्राहकों में लोकप्रिय होगी. कंपनी को इसके लिए 33,000 गाडि़यों की बुकिंग पहले ही मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें… पेट्रोल प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल प्रति लीटर 2.10 सस्ता

दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये रखी गयी है. इस कार के पेट्रोल संस्करण (मेन्युअल पावरट्रेंस) की कीमत 5.45 से 7.94 लाख रुपये रखी गयी है. वहीं डीजल ट्रिम्स (मेन्युअल) की कीमत 6.45 और 8.94 लाख रुपये के बीच रखी गयी है.

पेट्रोल संस्करण (आटोमेटिक) की कीमत 6.76 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये के बीच तथा डीजल ट्रिम्स (आटोमेटिक) की कीमत 7.76 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये रखी गयी है.

कंपनी ने डिजायर मॉडल मार्च 2008 में पेश किया था. 2016-17 में देश में यात्री वाहन खंड में दस श्रेष्ठ बिक्री वाले वाहनों की सूची में डिजायर तीसरे स्थान पर रही. मारुति ने अपने आपूर्तिकताओं के साथ इस नयी डिजायर की तैयारी में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें 99 प्रतिशत कलपुर्जे और उपकरण आदि स्थानीय स्तर पर तैयार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें