26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अगले तीन वर्षों में 50 प्रतिशत तक कम होगा कोयला आयात : एके झा

व द माइनिंग, जि‍योलॉजिकल एंड एमजीएमआइ की ओर से छह से नौ नवंबर 2019 तक आयोजित होगा आठवां इंटरनेशनल माइनिंग इक्यूपमेंट, मिनरल्स, मेटल्स एग्जीबिशन कोलकाता :कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व द माइनिंग, जि‍योलॉजिकल एंड मिटलर्जीकल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (एमजीएमआइ) के अध्यक्ष अनिल कुमार झा ने शुक्रवार को कहा कि देश अगले तीन वर्षों में […]

व द माइनिंग, जि‍योलॉजिकल एंड

एमजीएमआइ की ओर से छह से नौ नवंबर 2019 तक आयोजित होगा आठवां इंटरनेशनल माइनिंग इक्यूपमेंट, मिनरल्स, मेटल्स एग्जीबिशन
कोलकाता :कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व द माइनिंग, जि‍योलॉजिकल एंड मिटलर्जीकल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (एमजीएमआइ) के अध्यक्ष अनिल कुमार झा ने शुक्रवार को कहा कि देश अगले तीन वर्षों में कोयले के आयात में लगभग 50 प्रतिशत की कमी कर सकता है. भारत ने 2018-19 में करीब 235 मिलियन टन कोयले का आयात किया था, इसमें से 50 मिलियन टन कोकिंग कोल व लगभग 70 मिलियन टन तटीय क्षेत्रों में स्थित बिजली संयंत्रों द्वारा आयात किया गया था, जिसे तीन वर्षों में 50 प्रतिशत कम करते हुए 115 मिलियन टन किया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत में कोकिंग कोल का उत्पादन काफी कम होता है, ऐसे में कोकिंग कोल विदेश से ही मंगाने होंगे. तटीय क्षेत्रों की बिजली कंपनियाें के लिए विदेशों से ही कोयला आयात करना ज्यादा फायदेमंद होता है. इसलिए 120 मिलियन टन कोयला विदेश से आयात करना ही होगा, लेकिन, शेष 115 मिलियन टन कोयला का आयात रोका जा सकता है.
उन्होंने बताया कि 2018-19 में भारत ने लगभग 730 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि खपत 965-970 मिलियन टन के करीब थी. खपत को पूरा करने के लिए 235 मिलियन टन कोयला अन्य देशों से आयात किया गया था.
झा ने कहा कि अगले तीन वर्षों में आयात किये जाने वाले 115-120 मिलियन टन गैर-कोकिंग कोयले का उत्पादन भारत में ही किया जा सकता है, इससे बाहर से कोयला आयात नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोल इंडिया ने वर्ष 2025-26 तक कंपनी की उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर एक बिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है.
इस मौके पर उन्होंने महानगर में नवंबर महीने में आयोजित होने वाली आठवें एशियन माइनिंग कांग्रेस (एएमसी) व आठवें इंटरनेशनल माइनिंग इक्यूपमेंट, मिनिरल्स, मेटल्स एग्जीबिशन (आइएमई) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एमजीएमआइ की ओर से इस वर्ष छह से आठ नवंबर 2019 तक होटल वेस्टिन में आठवां एएमसी व छह से नौ नवंबर 2019 तक इको पार्क में आठवां आइएमई का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भारत के साथ-साथ चीन, इंडोनेशिया, रूस, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, यूके, यूएसए सहित अन्य देशों से माइनिंग क्षेत्र के प्रोफेशनल व माइनिंग कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस मौके पर एमजीएमआइ के उपाध्यक्ष व नॉर्दर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के सीएमडी पीके सिन्हा, कोलकाता में ऑस्ट्रेलियन कांसुलेट जनरल एंड्रीव फोर्ड सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें