32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोलकाता : मालदा से मुंगेर तक फैला था अवैध हथियार और जाली नोटों का धंधा

कोलकाता : राज्य के मालदा जिले से बिहार के मुंगेर तक फैले जाली नोट व अत्याधुनिक अवैध हथियारों के धंधे से जुड़े गिरोह के आठ सदस्यों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में निजाम उर्फ तेतार (35) (निवासी : पसियापुर, मुंगेर, बिहार), मोहम्मद नौशाद (48) (निवासी : […]

कोलकाता : राज्य के मालदा जिले से बिहार के मुंगेर तक फैले जाली नोट व अत्याधुनिक अवैध हथियारों के धंधे से जुड़े गिरोह के आठ सदस्यों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में निजाम उर्फ तेतार (35) (निवासी : पसियापुर, मुंगेर, बिहार), मोहम्मद नौशाद (48) (निवासी : पसियापुर, मुंगेर, बिहार), रोहित शाहिल उर्फ विजय कुमार (46) (निवासी :वासुदेवपुर, मुंगेर, बिहार), रफीकुल शेख उर्फ मुन्ना (26) (निवासी : कालियाचक, मालदा), राहुल शेख उर्फ मुसलिम (21) (निवासी : कालियाचक, मालदा), मोहम्मद जियाउल शेख (21) (निवासी : लक्ष्मीपुर, कालियाचक मालदा), ताहिर शेख (25) (निवासी : कालियाचक, मालदा) और जियाउद्दीन मल्लिक (29) (निवासी : सिउड़ी, बीरभूम) शामिल हैं. आरोपियों के पास से दो हजार व पांच सौ रुपये के कुल 60 हजार के जाली नोट मिले हैं.
इसके अलावा उनके पास से सात सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल डूअल मैगजीन, 21 राउंड कारतूस, 14 सेमी फिनिस्ड फायर आर्म्स जब्त किया गया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, खबर मिली थी कि मालदा और मुंगेर के जाली नोट डीलर कोलकाता में डीलिंग के लिए मिलने वाले हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने गिरोह के आठ सदस्यों को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया.
रविवार को अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर इनके धंधे से जुड़े अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें