30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 3.2 प्रतिशत घटा, चार साल का सबसे खराब प्रदर्शन

नयी दिल्ली: नवंबर माह में देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक :आईआईपी: में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह इस क्षेत्र का चार साल का निम्नतम प्रदर्शन है और इससे गतिविधियों में सुधार की उम्मीद टूटी है.केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय :सीएसओ: के आज जारी आंकडों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन तथा पूंजीगत सामान के […]

नयी दिल्ली: नवंबर माह में देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक :आईआईपी: में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह इस क्षेत्र का चार साल का निम्नतम प्रदर्शन है और इससे गतिविधियों में सुधार की उम्मीद टूटी है.केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय :सीएसओ: के आज जारी आंकडों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन तथा पूंजीगत सामान के उत्पादन में भारी गिरावट से औद्योगिक उत्पादन घटा है. नवंबर, 2014 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही थी.

यह अक्तूबर, 2011 के बाद आईआईपी का सबसे खराब प्रदर्शन है. उस समय औद्योगिक उत्पादन 4.7 प्रतिशत घटा था. अक्तूबर माह के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर के आंकडे को संशोधित कर 9.9 प्रतिशत किया गया है जबकि प्रारंभ में इसे 9.8 प्रतिशत बताया गया था. आईआईपी में 75 प्रतिशत का भारांश रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन नवंबर में 4.4 प्रतिशत घट गया। एक साल पहले समान महीने में विनिर्माण क्षेत्र में 4.7 प्रतिशत वृद्धि हुई थी.

नवंबर, 2015 के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के 22 उद्योग समूहों में से 17 में पिछले साल के समान महीने की तुलना में गिरावट दर्ज की गई. निवेश का संकेतक देने वाले पूंजीगत सामान खंड का उत्पादन नवंबर में 24.4 प्रतिशत घट गया। पिछले साल समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 7 प्रतिशत बढा था. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 10 प्रतिशत का हिस्सा रखने वाले बिजली क्षेत्र का प्रदर्शन भी समीक्षाधीन महीने में काफी खराब रहा। नवंबर, 2015 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 0.7 प्रतिशत रही. इससे पिछले साल समान महीने में बिजली उत्पादन 10 प्रतिशत बढा था. नवंबर में खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.3 प्रतिशत बढा। नवंबर, 2014 में यह चार प्रतिशत बढा था. इसी तरह उपभोक्ता सामान क्षेत्र के उत्पादन में 1.3 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज हुई जबकि एक साल पहले समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 1.6 प्रतिशत घटा था.
समीक्षाधीन महीने में टिकाउ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन 12.5 प्रतिशत बढ़ा. वहीं नवंबर, 2014 में इस क्षेत्र का उत्पादन 14.5 प्रतिशत घटा था। उपभोक्ता गैर टिकाउ सामान क्षेत्र के उत्पादन में नवंबर, 2015 में 4.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 7 प्रतिशत बढा था. उद्योग मंडल एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, ‘‘औद्योगिक उत्पादन की नकारात्मक वृद्धि से देश में मांग-आपूर्ति के मौजूदा असंतुलन की स्थिति और चिंताजनक हो गई है. पूंजीगत सामान तथा उपभोक्ता गैर टिकाउ सामान क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट से पता चलता है कि उद्योग क्षेत्र की स्थिति में सुधार आने वाले दिनों की प्रमुख चुनौती होगी.’
पीएचडी चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्टरी के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा, ‘‘आगे चलकर परिवारों की खर्च योग्य आय बढाने के प्रयास होने चाहिए. इसके लिए कराधान प्रणाली को सरल करने और लोगों को कर प्रोत्साहन बढाने की जरुरत है.’ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर की अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.9 प्रतिशत रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.5 प्रतिशत रही थी. इस अवधि में खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.1 प्रतिशत बढा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.5 प्रतिशत बढा था। इसी तरह कुल उपभोक्ता सामान उत्पादन 4.1 प्रतिशत बढा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर की अवधि में 5.7 प्रतिशत बढा था.अप्रैल-नवंबर के दौरान टिकाउ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन 11.9 प्रतिशत बढा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 15.9 प्रतिशत घटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें