32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोकारो : IRB की परीक्षा में 11 परीक्षार्थी हुए गिरफ्तार, माइक्रो इयरफोन के सहारे कर रहे थे चोरी

बोकारो : इंडिया रिर्जव बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा बोकारो के 26 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में माबाइल के सहारे चोरी करने वाले कुल 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में कुल 16704 में से कुल 10570 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया. प्रथम […]

बोकारो : इंडिया रिर्जव बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा बोकारो के 26 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में माबाइल के सहारे चोरी करने वाले कुल 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में कुल 16704 में से कुल 10570 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया. प्रथम पाली में कुल 6134 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें.

इसी दौरान सेक्टर 12 स्थित आरवीएस कॉलेज से 03 परीक्षार्थी मोबाइल का इस्तेमाल करने के दौरान पकड़े गये. वहीं दूसरी पाली में कुल 10704 में से 10573 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. 6131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. दूसरी पाली में सेक्टर 6 स्थित बीएससिटी कॉलेज से 06 व सेक्टर 09 स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल से 02 परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ पकड़ा गया.जो माइक्रो इयर फोन के माध्यम से प्रश्न पत्रों को हल कर रहा था.चोरी कराने राकेट में बिहार के नालन्दा के प्रभाकर,पावा निवासी गौतम कुमार का नाम आया है.पुलिस पूछताछ कर रही है.
सिमडेगा : आरक्षी परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक गिरफ्तार
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.परीक्षा के लिये छह परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिसमें सिमडेगा कॉलेज सिमडेग, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, संत अन्ना बालक विद्यालय, उसरुलाइन कोनवेंट बालिका उच्च विद्यालय एवं सेंट मेरीज हाई स्कूल शामिल है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.परीक्षा दो पालियों में हुई. सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक प्रथम पाली एवं साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक दूसरी पाली हुई. प्रथम पाली में 1959 एवं दूसरी पाली में 1957 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें