20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकता संशोधन विधेयक: गुवाहाटी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत

<figure> <img alt="प्रदर्शनकारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/4850/production/_110121581_7dd9462e-66e0-41f2-94b1-3aeb8ab0fcf4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>असम के गुवाहाटी शहर में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है.</p><p>असम के पुलिस महानिदेशक भाष्कर ज्योति महंता ने बीबीसी से इसकी पुष्टि करते हुए ये भी बताया कि झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी […]

<figure> <img alt="प्रदर्शनकारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/4850/production/_110121581_7dd9462e-66e0-41f2-94b1-3aeb8ab0fcf4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>असम के गुवाहाटी शहर में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है.</p><p>असम के पुलिस महानिदेशक भाष्कर ज्योति महंता ने बीबीसी से इसकी पुष्टि करते हुए ये भी बताया कि झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हालाँकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये मौतें पुलिस के गोली चलाने से हुई हैं.</p><p>डीजीपी ने बताया, &quot;दोनों लोगों की मौत बुलेट इंज्यूरी से हुई है. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि उन्हें गोली कैसे लगी. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं. इनमें 7-8 पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. इसके अलावा राज्य के कुछ दूसरे हिस्सों में भी झड़पें और फायरिंग की घटनाएँ हुई हैं.&quot;</p><figure> <img alt="प्रदर्शनकारी" src="https://c.files.bbci.co.uk/E04E/production/_110122475_c656f029-c1bb-4f47-9bb7-9ccb99f4a436.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>पीटीआई के अनुसार गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने बताया कि जहाँ एक व्यक्ति ने अस्पताल में लाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया था वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई.</p><p>गुरुवार को शहर में कर्फ़्यू के बावजूद हज़ारों लोग जगह-जगह सड़कों पर निकल पड़े. </p><p>प्रदर्शनकारियों ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के सामने एक बड़े मैदान में सभा की और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फ़ैसला किया. वहां जय अखम (जय असम) और कैब आमी ना मानू (कैब को हम नहीं मानते) का नारा लगाती हुई भीड़ ने बड़ी सभा की. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50751071?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">CAB: ‘पूर्वोत्तर के लोग ग़ुलाम नहीं'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50753760?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">असम के डिब्रूगढ़ में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग, कई घायल</a></li> </ul><h1>सरकार बनाम आंदोलनकारी</h1><p>प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों के सामने बातचीत के लिए संदेश भेजा है. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील की है. </p><p>मगर प्रदर्शनकारियों के एक नेता समुज्जल भट्टाचार्य ने बीबीसी संवाददाता से कहा कि उनके पास ऐसा कोई संदेश नहीं आया है. </p><p>समुज्जल भट्टाचार्य ने कहा,&quot; हमलोग इस मामले के क़ानूनी पहलुओं की भी जानकारी ले रहे हैं. ज़रुरत पड़ी तो कैब के खिलाफ अदालत में जाएंगे. यह दरअसल संविधान की मूलभावना और असम के लोगों की अस्मिता के खिलाफ है. लिहाजा, हमारा आंदोलन कैब के हटने तक जारी रहेगा. हमलोग अपनी पहचान को संकट में नही डाल सकते.&quot;</p><p>इस बीच असम के 10 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध शनिवार तक बढ़ा दिया गया है. डिब्रूगढ़, गुवाहाटी और तिनसुकिया में कर्फ्यू अभी भी जारी है.</p><p>पीटीआई ने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि असम के पड़ोसी राज्य मेघालय में मोबाइल इंटरनेट और मेसेजिंग सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें