22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक को मिली मंजूरी

सि‍कंदराबाद- दरभंगा द्विसाप्ताहि‍क एक्सप्रेस की सेवा पुन: हुई बहाल वातानुकूलित, स्लीपर, साधारण श्रेणी के डिब्बे, भाया जसीडीह परिचालन आसनसोल : रेल मंत्रालय ने 17005/17006 हैदराबाद-रक्‍सौल साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस और 17007/17006 सि‍कंदराबाद- दरभंगा द्वि‍साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस की सेवा पुन: बहाल करने का अनुमोदन दि‍या है. दोनों ट्रेन पूर्व रेलवे सि‍स्‍टम के तहत चि‍त्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलेगी. […]

सि‍कंदराबाद- दरभंगा द्विसाप्ताहि‍क एक्सप्रेस की सेवा पुन: हुई बहाल

वातानुकूलित, स्लीपर, साधारण श्रेणी के डिब्बे, भाया जसीडीह परिचालन
आसनसोल : रेल मंत्रालय ने 17005/17006 हैदराबाद-रक्‍सौल साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस और 17007/17006 सि‍कंदराबाद- दरभंगा द्वि‍साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस की सेवा पुन: बहाल करने का अनुमोदन दि‍या है. दोनों ट्रेन पूर्व रेलवे सि‍स्‍टम के तहत चि‍त्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलेगी.
रेलवे सूत्रों के अनुसार 17005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहि‍क एक्सप्रेस ट्रेन हैदराबाद से चार जुलाई से प्रत्येक गुरुवार 21:40 बजे खुलेगी और तीसरे दि‍न 17:25 बजे रक्‍सौल पहुंचेगी. 17006 रक्‍सौल-हैदराबाद साप्‍ताहि‍क एक्सप्रेस सात जुलाई से प्रत्येक रवि‍वार को रक्सौल से 03:15 बजे खुलेगी और दूसरे दि‍न 23:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. जबकि 17007 सिकंदराबाद-धनबाद द्वि‍साप्‍ताहि‍क एक्सप्रेस दो जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सिकंदराबाद से 22.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि‍साप्ताहि‍क एक्सप्रेस पांच जुलाई से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सात बजे दरभंगा से रवाना होगी और दूसरे दिन 22.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों में वातानुकूलित, स्लीपर और साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे और पूर्व रेलवे सिस्टम पर चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह रुट से होकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें