32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अधूरी पड़ी नल-जल व नाली-गली योजना

अरवल : जिले में मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना समय पर पूरी होती नहीं दिख रही है. जिले के 65 पंचायतों के 794 वार्डों का चयन हर घर नल-जल योजना के लिए किया गया था, जिनमें 635 वार्डों का 2018-19 तक लक्ष्य रखा गया और 536 […]

अरवल : जिले में मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना समय पर पूरी होती नहीं दिख रही है. जिले के 65 पंचायतों के 794 वार्डों का चयन हर घर नल-जल योजना के लिए किया गया था, जिनमें 635 वार्डों का 2018-19 तक लक्ष्य रखा गया और 536 वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया, जिनमें 460 वार्ड में कार्य शुरू हुआ और 318 में कार्य पूर्ण बताया जा रहा है.
अरवल प्रखंड के 143 वार्डों का चयन किया गया था, जिनमें 115 में राशि वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में दिया गया. 85 वार्डों में कार्य प्रारंभ हुआ, जिनमें 68 वार्डों में आंकड़ा के अनुसार पूर्ण बताया जा रहा है.
उसी तरह कलेर प्रखंड के 15 पंचायतों के 166 में लक्ष्य रखा गया, जिनमें 118 के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया. 116 में कार्य शुरू हुआ. 92 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया. करपी प्रखंड के 19 पंचायतों के 180 वार्डों में से 166 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया, जिनमें 114 में कार्य शुरू हो गया और 58 में पूर्ण हो गया.
सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के 8 पंचायतों के 95 वार्डों का चयन किया गया, जिनमें 76 वार्डों में पैसा ट्रांसफर हुआ. जिनमें 71 में कार्य शुरू हुआ और 48 में कार्य पूर्ण हो गया. कुर्था प्रखंड के 11 पंचायतों के 98 वार्डों का चयन किया गया था, जिनमें 80 वार्डों में पैसा ट्रांसफर किया गया और 75 में कार्य शुरू हुआ, जिनमें 52 में कार्य पूर्ण हो गया. जिले में 313 वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया, लेकिन जलमीनार मात्र 17 ही अब तक बन पाया है.
इससे हर घर नल का जल पूर्ण दिखाये गये वार्डों में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रही है. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधानचंद्र यादव ने बताया की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया है कि जल्द से जल्द अधूरे पड़े योजनाओं को चालू किया जाये. साथ ही यह भी कहा गया है कि जो भी वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन वार्ड समिति द्वारा कार्य गलत तरीके से किया गया है, उस पर प्राथमिकी दर्ज किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें