32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र को सौंपा डोजियर

संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान ने अपने देश में भारत की कथित ‘दखलअंदाजी’ से जुड़ा एक डोजियर संयुक्त राष्ट्र के नये महासचिव एंटोनियो गुटेरेज को सौंपते हुए वैश्विक संस्था से कहा है कि वह भारत को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से ‘रोकने’ में अपनी भूमिका निभाए. ‘पाकिस्तान में भारत की दखलअंदाजी और आतंकवाद’ पर यह […]

संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान ने अपने देश में भारत की कथित ‘दखलअंदाजी’ से जुड़ा एक डोजियर संयुक्त राष्ट्र के नये महासचिव एंटोनियो गुटेरेज को सौंपते हुए वैश्विक संस्था से कहा है कि वह भारत को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से ‘रोकने’ में अपनी भूमिका निभाए. ‘पाकिस्तान में भारत की दखलअंदाजी और आतंकवाद’ पर यह डोजियर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कल संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें सौंपा. इस डोजियर के साथ उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की ओर से लिखा एक पत्र भी सौंपा.

गुटेरेज के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने कहा कि बैठक पाकिस्तान की दूत के अनुरोध पर आयोजित की गयी. जब उनसे बैठक में चर्चा के विषयों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का ‘कोई संकेत’ नहीं मिला है कि बैठक में किस विषय पर चर्चा हुई. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इस्लामाबाद में कहा, ‘डोजियर में भारतीय रॉ की पाकिस्तान में दखलअंदाजी और आतंकवाद में, खासतौर पर बलूचिस्तान, फाटा और कराची में, संलिप्तता की अतिरिक्त जानकारी और साक्ष्य हैं. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र को अक्तूबर 2015 में तीन डोजियर सौंपे जा चुके हैं.’

डोजियर के साथ भेजे गे पत्र में अजीज ने दावा किया कि ‘बलूचिस्तान से भारतीय रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी और पाकिस्तान को अस्थिर करने एवं आतंकी तत्वों को समर्थन देने में संलिप्तता की बात स्वीकार करने वाले उसके बयान ने ऐसी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान की ओर से लंबे समय से किये जा रहे दावे की पुष्टि कर दी.’ अजीज ने यह भी दावा किया कि भारत संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए इन गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

पाकिस्तान का आरोप है कि जाधव वहां ‘विध्वंसक गतिविधियों’ को अंजाम देने की योजना बना रहा था. भारत ने यह स्वीकार किया है कि जाधव नौसेना में कार्यरत रहा है लेकिन उसके और सरकार के बीच किसी भी संबंध की बात से इनकार किया है. अजीज ने पत्र में कहा कि पाकिस्तान के प्रति भारत के ‘शत्रुतापूर्ण इरादे’ उसके राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के हालिया बयानों में भी दिखाई दिये.

अजीज ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के वैश्विक प्रयासों में एक बड़ा योगदान दिया है और आतंकवाद के खिलाफ अपनी घरेलू लड़ाई में अच्छी खासी प्रगति है. अजीज ने महासचिव और संयुक्त राष्ट्र की संबंधित संस्थाओं से अपील की कि वे पाकिस्तान की ओर से साझा की गयी जानकारी को देखते हुए इस मामले पर गंभीरता से गौर करें और ‘भारत को अंतरराष्ट्रीय नियमों का साफ उल्लंघन करने वाली और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शांति-सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाली ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से रोकने में’ एक भूमिका निभाएं.

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने डुजैरिक से पूछा कि क्या नये महासचिव भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बारे में भारतीय अधिकारियों से बात करेंगे? प्रवक्ता ने जवाब में कहा कि उनके पास ‘अपनी मौजूदा नीति में कुछ भी नया जोड़ने के लिए नहीं है. लेकिन यदि कुछ भी बदलाव होता है तो हम आपको बताएंगे.’ पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा, ‘पाकिस्तान भारत समेत अपने सभी पडोसियों के साथ शांति चाहता है. उसका मानना है कि हमारी जनता के लिए आर्थिक विकास और समृद्धि के साझा लक्ष्य क्षेत्रीय सहयोग, संघर्षों के समाधान और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान से अच्छी तरह हासिल किए जा सकते हैं.

विदेश विभाग ने कहा, ‘हालांकि इसके साथ-साथ पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा दृढता के साथ करेगा और उसकी सुरक्षा पर आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए सभी जरुरी कदम उठाएगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें