37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: उत्तर भारत में झुलसा रही गर्मी, राजस्थान में तापमान 50 डिग्री पार, यहां मंडरा रहा है रेमल तूफान का खतरा

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में बारिश हो रही है. इन सबसे बीच बंगाल की खाड़ी में रेमल चक्रवाती तूफान जोर पकड़ने लगा है.

Weather Forecast: दक्षिण में मूसलाधार बारिश… उत्तर भारत में आग बरसाती गर्मी… और पश्चिम बंगाल से जोर पकड़ता रेमल चक्रवाती तूफान.. पूरे देश में मौसम के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत के लोग गर्मी से हलकान हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. कई इलाकों में दिन चढ़ते ही सड़के सुनसान हो जा रही हैं.  बीते दिनों दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान साढ़े 47 डिग्री के ऊपर चला गया था. वहीं, दिल्ली के कई और इलाकों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया था. यूपी में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. सबसे ज्यादा गर्मी का सितम राजस्थान में है. जहां पारा 50 डिग्री पहुंच गया है.  आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 17 जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया है.

दिल्ली में भीषण गर्मी
दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी से आम जन-जीवन पूरी तरह बेपटरी हो गया है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को तापमान में और वृद्धि देखने को मिल सकती है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी लखनऊ समेत कई और इलाकों में गर्मी से लोग बेहाल हैं.

राजस्थान में पारा 50 डिग्री के पार
राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के फलोदी में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो तीन दिनों तक प्रदेश में गर्मी का पारा चढ़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि 29 मई से राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

महाराष्ट्र के अकोला  में भीषण गर्मी, धारा 144 लागू
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. अकोला में बीते दो दिनों से सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. अकोला में लू की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने 31 मई तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. जिलाधिकारी ने प्रतिष्ठानों को श्रमिकों के लिए पीने के पानी और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिया है, उन्होंने निजी कोचिंग कक्षाओं के समय में बदलाव करने और उन्हें दोपहर के दौरान आयोजित नहीं किए जाने का निर्देश दिया है.

बिहार में झुलसाने वाली गर्मी
बिहार के भी कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में आने वाले एक दो दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राजधानी पटना समेत कई और इलाकों में मंगलवार से मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. बादल के साथ कई आंधी की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है.

झारखंड में भी गर्मी से राहत नहीं
राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इधर, बंगाल में उठे चक्रवाती तूफान रेमल का असर झारखंड में भी दिख सकता है. जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आएगा. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे झारखंड में इसका असर नहीं पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक रविवार को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम के अलावा सरायकेला-खरसावां जिलों और राजधानी रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

केरल में मूसलाधार बारिश
केरल तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश से भारी तबाही देखने को मिली. केरल में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और अनेक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली. गौरतलब है कि बीते तीन दिनों की बारिश में केरल में जमकर तबाही देखने को मिली है.

कहां होगी बारिश
स्काई में वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण बांग्लादेश, ओडिशा के उत्तरी तट और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई को पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 26 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है तेज हवाओं के साथ यहां समुद्र में ऊंची लहर उड़ सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें