Today News Wrap: रांची में अमित शाह का रोड शो, यूपी में गरजे पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: पीएम मोदी ने यूपी के हमीरपुर में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का फोकस अब 50 सीट जीतकर अपनी लाज बचाने पर है. वहीं, हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

By Pritish Sahay | May 17, 2024 5:55 PM

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में हैं. दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचेी है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रांची में रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रवार को झारखंड दौरा है. वे राजधानी रांची के चुटिया में रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट की अपील की. शाह के रोड शो भारी संख्या में भीड़ जुटी. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से आज भी नहीं मिली राहत
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार (17 मई) को भी कोई राहत नहीं मिली. हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अब 21 मई को सुनवाई होगी. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

‘कांग्रेस खत्म करना चाहती है आपका आरक्षण’- पीए मोदी
हमीरपुर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और एसपी पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल हमें धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को हम घर में घुसकर मारकर आए थे. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने कहा-आपके अधिकारों की रक्षा के लिए मांग रहा हूं 400 पार
पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर प्रहार करते हुए कहा कि ये ताश के पत्ते की तरह बिखर रहे हैं. समाजवादी शहजादे बंगाली बुआ की शरण में जा पहुंचे हैं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पटना में नर्सरी के छात्र का शव नाले में मिलने बवाल, आक्रोशितों ने स्कूल में लगा दी आग
पटना के एक स्कूल के लापता नर्सरी कक्षा के छात्र आयुष कुमार का शव शुक्रवार को स्कूल के क्लास रूम के नीचे गटर से बरामद किया गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही पूरे स्कूल में आग लगा दी. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सुपौल में मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा
Bihar: सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में मिट्टी धंसने की सूचना आयी है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. मरनेवालों में एक युवती है, जबकि दूसरी महिला है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

झारखंड की इस लोकसभा सीट पर नहीं है राष्ट्रीय पार्टी का कोई उम्मीदवार
झारखंड में एक ऐसी लोकसभा सीट है, जहां किसी राष्ट्रीय पार्टी का उम्मीदवार नहीं है. क्षेत्रीय दलों ने ही इस सीट पर अपने प्रत्याशी दिए हैं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आईपीएल प्लेऑफ की जंग का फैसला CSK vs RCB की मैच में
चेन्नई और आरसीबी की टीम के बीच 18 मई को रोमांचक और निर्णायक मैच खेला जाना है. इस मैच के निर्णय पर प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कोर्ट रूम में फिर पंकज त्रिपाठी की हुई वापसी, क्रिमिनल जस्टिस 4 का धांसू टीजर आउट
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने आखिरकार क्राइम ड्रामा सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी, जिसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. नई किस्त में अभिनेता पंकज त्रिपाठी अलौकिक वकील माधव मिश्रा के रूप में वापसी करेंगे. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया 1000 रुपये का जुर्माना
झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया. ये जुर्माना अदालत में जवाब दाखिल करने में देरी का कारण लगाया गया है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पुलिस कस्टडी में जीजा-साली की मौत पर बवाल
अररिया में पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत के बाद शुक्रवार को हंगामा मच गया. गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में हवाई फायरिंग की.यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version