20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day Parade LIVE: राफेल के फ्लाई पास्ट से राजपथ परेड संपन्न, संस्कृति और सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन

Republic Day Parade 2021: देश आज 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. कोरोना संकट (Corona Pandemic) में हो रहे पहले गणतंत्र दिवस के लिए गाइडलाइंस लागू किए गए हैं. दिल्ली के राजपथ (Delhi Rajpath Parade) पर भारत के शौर्य का प्रदर्शन किया जा रहा है. भारतीय गणतंत्र दिवस को लेकर देश-विदेश से बधाईयां मिल रही हैं. हर तरफ उल्लास का माहौल है और हर चेहरे पर गर्व का अनुभव. दिल्ली के राजपथ परेड (Rajpath Parade Latest Updates) की हर अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

परेड के शो स्टॉपर राफेल जेट

राफेल फाइटर जेट ने रिपब्लिक डे परेड में शो स्टॉपर की भूमिका निभाई. राफेल जेट ने वर्टिकल चार्ली के साथ परेड का समापन किया.

ब्रिटेन के पीएम ने भारत को दी बधाई

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने भारत को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी. बोरिस जानसन गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे. लेकिन, ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण उन्होंने भारत यात्रा रद्द कर दी.

कोरोना वैक्सीन की विकास यात्रा

राजपथ पर बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण की झलक भी दिखी.

उत्तरप्रदेश की झांकी में अयोध्या नगरी

उत्तरप्रदेश की झांकी में अयोध्या को दिखाया गया. इसमें राम मंदिर का भव्य नजारा भी दिखाया गया.

गुरु तेग बहादुर को सम्मान

पंजाब की झांकी में गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती की झलक दिखाई गई.

राजपथ पर मोढेरा का सूर्य मंदिर

झांकी में गुजरात के मोढेरा के सूर्य मंदिर दिखाया गया. इस मंदिर में 53 पिलर्स हैं. यह एक सोलर ईयर के 52 सप्ताह के प्रतीक हैं.

परेड में एनएसजी के जवान हुए शामिल

नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया. एनएसजी का गठन 1984 में किया गया था.

परेड में बिहार की बेटी भावना कंठ

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ रिपब्लिक डे परेड में एयरफोर्स की झांकी में शामिल हुईं. बिहार की बेटी भावना कंठ एयरफोर्स की पहली तीन महिला फाइटर पायलट में शामिल हैं.

परेड में पिनाका मिसाइल सिस्टम

राजपाथ परेड में पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम का प्रदर्शन किया गया.

टी-90 भीष्म टैंक ने दिखाई ताकत

रिपब्लिक डे परेड में भारत के टी-90 भीष्म टैंक ने भी हिस्सा लिया. 54 आर्म्ड रेजिमेंट की कमान कैप्टन करनवीर सिंह भागु ने संभाली थी.

बांग्लादेश आर्मी के जवानों का दिखा दम

राजपथ परेड में पहली बार बांग्लादेश आर्मी के जवानों ने हिस्सा लिया. बांग्लादेश आर्मी के 122 जवान परेड में शामिल हुए.

पदक विदेताओं ने दी सलामी

सेना के पदक विजेताओं ने राष्ट्रपति को सलामी दी.

राजपथ पर शान से लहराया तिरंगा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसकी सलामी ली. ध्वजारोहण के बाद परेड की शुरुआत हुई.

खास पगड़ी में दिखे पीएम मोदी

गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी खास पगड़ी में दिखे. गुजरात के जामनगर के रॉयल फैमिली ने पीएम मोदी को खास पगड़ी गिफ्ट में दी है.

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति का स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड परेड स्थल पहुंच गए हैं. उनके पहले उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू पहुंचे. उनका पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया.

राजपथ के लिए राष्ट्रपति रवाना

राजपथ परेड के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला निकल चुका है. इसके पहले राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षा गार्ड्स की सलामी ली.

अमर जवान ज्योति पर शहीदों को सलामी

अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेनाओं का अध्यक्षों ने भी सैनिकों की शहादत को सलाम किया.

राजपथ पर पीएम मोदी का आगमन

राजपथ पर पीएम मोदी का आगमन हो चुका है. उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिसीव किया.

वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली का वॉर मेमोरियल भारतीय सैनिकों की पराक्रम का जीवंत प्रमाण है.

राजपथ से गणतंत्र दिवस परेड LIVE

देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न

देश के अलग-अलग हिस्सों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हो रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया. दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसएएफ ग्राउंड रीवा में ध्वजारोहण किया. देशभर में जश्न का माहौल है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत तिरंगे के रंग से रंगा हुआ है.

सोशल डिस्टेंसिंग के बीच परेड का लुत्फ

कोरोना संकट के बीच राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में गाइडलाइंस लागू किए गए हैं. परेड देखने के लिए मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं.

एक नजर में राजपथ परेड की शिड्यूल

  • 9.30 बजे: नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम का आगमन

  • 9.52 बजे: पीएम नरेंद्र मोदी परेड स्थल राजपथ पहुंचेंगे

  • 9.55 बजे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन

  • 10.00 बजे: ध्वजारोहण

  • 10.00 बजे: ध्वजारोहण के बाद राजपथ परेड की शुरुआत

  • 11.25 बजे: फ्लाइ पास्ट, राफेल जेट शो स्टॉपर होंगे

लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर लहराया तिरंगा

आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर शान से लहराते तिरंगे को सलामी दी.

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए कनॉट प्लेस समेत समूची राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

72वें गणतंत्र दिवस की बधाई 

Republic Day Parade 2021: देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोरोना संकट में हो रहे पहले गणतंत्र दिवस के लिए गाइडलाइंस लागू किए गए हैं. दिल्ली के राजपथ पर भारत के शौर्य का पराक्रम का नजारा दिखने वाला है. इसके पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें