लाइव अपडेट
सोनिया गांधी से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने की मुलाकात
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद सोनिया के आवास से रवाना भी हो गईं.
#WATCH | Kalpana Soren, wife of former Jharkhand CM Hemant Soren leaves from the residence of Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi. pic.twitter.com/7fxe3lcIyb
— ANI (@ANI) March 30, 2024
पीएम मोदी को मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए
दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 2014 में एयर इंडिया घोटाले का मुद्दा था, CAG की रिपोर्ट लेकर प्रधानमंत्री हर जगह जा रहे थे. कल CBI ने वे केस ही बंद कर दिया, क्योंकि तब के मंत्री बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी के वाशिंग मशीन में चले गए. प्रधानमंत्री को मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए, प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए. तब के CAG के रिपोर्ट के आधार आपने मनमोहन सिंह के खिलाफ चार्जशीट निकाला था। उन्होंने जितने भी घोटाले की लिस्ट बनाई थी सारे फर्जी थे. वे CAG की रिपोर्ट नहीं राजनीतिक रिपोर्ट थी. कल साबित हो गया, कल CBI ने प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ केस बंद कर दिया.
#WATCH | Delhi: Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says, "In 2014, during the Air India scam, PM Modi was going everywhere with the CAG report. Yesterday, the CBI closed that case because the then minister (Praful Patel) joined the BJP and went into… pic.twitter.com/FATV4jn8Zl
— ANI (@ANI) March 30, 2024
कल्पना सोरेन ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.
#WATCH | Kalpana Soren, the wife of Jharkhand Mukti Morcha (JMM) leader and former CM Hemant Soren meets Sunita Kejriwal, wife of Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/SVLAkLCpbW
— ANI (@ANI) March 30, 2024
पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने के लिए बेटी एन शारदा ने भारत सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद दी
पूर्व पीएम भारत रत्न पीवी नरसिम्हा राव को लेकर उनकी बेटी एन शारदा देवी का कहना है, भारत के राष्ट्रपति के हाथों मेरे पिता पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने के लिए मैं भारत सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं. हम सभी बहुत खुश हैं.
#WATCH | On former PM Bharat Ratna PV Narasimha Rao, his daughter N. Sharada Devi says, "I thank the Indian government and PM Narendra Modi for giving Bharat Ratna to my father PV Narasimha Rao from the hands of President of India. We all are very happy." pic.twitter.com/7VcAkRu4wv
— ANI (@ANI) March 30, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सांस लेने में दिक्कत,अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद कुर्ला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उनकी बेटी की ओर से दी गई है.
Mumbai | Former Maharashtra Minister Nawab Malik admitted to a hospital in Kurla after he complained of difficulty in breathing, confirms his daughter.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
(file pic) pic.twitter.com/dzojhPLtJ7
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईटी द्वारा कांग्रेस को दिए नोटिस के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कांग्रेस को दिए नोटिस के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया.
watch दिल्ली: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को दिए नोटिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/G7ehDq0krX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.
दिल्ली जल बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आरोप पत्र दायर किया
जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को आरोप पत्र दायर किया है. यह फ्लो मीटर खरीद की निविदा में कथित भ्रष्टाचार का मामला है.
Enforcement Directorate (ED) has filed a charge sheet in Delhi Jal Board money laundering case. It is a case of alleged corruption in tendering of flow meter procurement.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
31 मार्च को 'इंडिया अलायंस' की रैली, दिल्ली पहुंचने लगे नेता
31 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्ष की 'महारैली' की तैयारियां चल रही है. 'महारैली' की तैयारी को लेकर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि रामलीला मैदान में 'महारैली' में शामिल होने के लिए 'इंडिया अलायंस' के नेता पूरे भारत से आएंगे. रविवार सुबह 10 बजे से महारैली शुरू होगी. उन्होंने कहा कि महज किसी के आरोप के आधार पर एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि जेएमएम की नेता कल्पना सोरेन रैली में भाग लेने दिल्ली पहुंच चुकीं हैं.
watch | Delhi: On the preparations for INDIA bloc's 'Maha Rally' to protest against Delhi CM Arvind Kejriwal's arrest on March 31, AAP Minister Gopal Rai says, "Leaders of INDIA Alliance will come from all over India to attend the 'Maha Rally' at the Ram Lila Maidan tomorrow at… https://t.co/ZlqoP2TZ47 pic.twitter.com/YBonCaly3k
— ANI (@ANI) March 30, 2024
शिवसेना यूबीटी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
शिवसेना यूबीटी ने 'सामना' के जरिए महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
Shiv Sena UBT through 'Saamna' issues lists of 40 star campaigners including Uddhav Thackeray and Aaditya Thackeray for Lok Sabha elections in Maharashtra
— ANI (@ANI) March 30, 2024
तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन
तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी के निधन की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से 48 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.
watch ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई। pic.twitter.com/6sHHAgYGmB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
गाजीपुर स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा है कि अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन कर पाएंगे. लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखें.
watch | Uttar Pradesh: Security heightened outside the residence of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari in Gazipur, ahead of his last rites.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Samajwadi Party MLA and nephew of Mukhtar Ansari, Mohammad Suhaib Ansari, says, "Preparations are being done for the last rites.… pic.twitter.com/SQskWIqHSE
यतींद्र सिद्धारमैया के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत
बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता और कर्नाटक के सीएम के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी है.
Bharatiya Janata Party has filed a complaint with the Election Commission of India against Congress leader and Karnataka CM's son, Yatindra Siddaramaiah for his alleged derogatory remark against Union Home Minister Amit Shah and PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानियों को सोमाली समुद्री लुटेरों से बचाया
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाकर 23 पाकिस्तानियों को सोमाली समुद्री लुटेरों से बचाया है.
Indian Navy rescues 23 Pakistanis from Somali pirates in Arabian Sea operation
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/jpy3YDeROQindiannavy arabiansea pakistan somalia pirates pic.twitter.com/MDinRxCrXV