27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मोढेरा के सूर्य मंदिर से क्या है सीता राम और रामायण काल से संबंध, पीएम मोदी ने किया वीडियो ट्वीट

modhera iconic sun temple, hd images and photo, history, ramayan news : पीएम नरेंद्र मोदी ने मोढेरा सूर्य मंदिर का एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में पीएम ने लिखा है कि मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन शानदार दिखता है. पीएम मोदी द्वारा डाले गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख लोग देख चुके हैं.

modhera iconic sun temple : पीएम नरेंद्र मोदी ने मोढेरा सूर्य मंदिर का एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में पीएम ने लिखा है कि मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन शानदार दिखता है. पीएम मोदी द्वारा डाले गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख लोग देख चुके हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने जिस मंदिर का वीडियो ट्वीट किया है. वह गुजरात के पाटन से 35 किमी दूर पर है. यह मंदिर ऐतिहासिक है और मंदिर का सीधा संबध भगवान राम और माता सीता से जुड़ा है. आइए जानते हैं मंदिर के बारे में और अधिक जानकारी…

रामायण में उल्लेख- मोढेरा मंदिर का उल्लेख प्राचीन काल में भी है. पुराणों में इस मंदिर का जिक्र किया गया है. रामायण में जब भगवान राम रावण का वध कर अयोध्या लौटे तो, उन्होंने अपने कुल गुरू से आत्म प्रायश्चित्त करने के लिए उपयुक्त जगह की बात पूछी. बताया जा रहा है उस वक्त वशिष्ठ ने उन्हें इसी मोढेरा मंदिर जाने के लिए कहा.

अलाउद्दीन खिलजी ने की थी तोड़फोड़– बताया जा रहा है कि 1300 ईस्वीं के आसपास दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने मोढेरा मंदिर में तोडफ़ोड़ की थी. कहा जाता है कि इसी के बाद से इस मंदिर में भगवान की पूजा नहीं होती है. अलाउद्दीन खिलजी इस मंदिर से कीमती धातुओं को लूटपाट कर दिल्ली ले आया.

पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है मंदिर – बता दें कि वर्तमान में इस मंदिर में पूजा का कार्य नहीं किया जा रहा है. इस मंदिर को सरकार ने पुरातत्व विभाग के हवाले कर दिया है. पुरातत्व विभाग इस मंदिर के रिसर्च योजना पर काम कर रही है. वहीं पीएम के इस ट्वीट क बाद माना जा रहा है कि इस मंदिर को फिर से खोला जाए.

Also Read: JEE Main, NEET Exam : मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ सोनिया-ममता की बैठक आज, क्या रद्द होगा नीट और जेईई का एग्जाम?

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें