12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reopen schools : दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से मांगा सुझाव

Reopen schools, Manish Sisodia, sought suggestion : नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों के खुलने को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुझाव मांगे हैं.

नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही स्कूल और कॉलेज खुलने को लेकर छात्रों और अभिभावकों की उत्सुकता बढ़ गयी है. धीरे-धीरे कई राज्य स्कूलों को खोलने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों के खुलने को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुझाव मांगे हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने धवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर स्कूल और कॉलेज खोलने से पहले छात्रों, प्राचार्यों, शिक्षकों और अभिभावकों से सुझाव मांगा है. उन्होंने कहा है कि क्या अब हमें स्कूल और कॉलेज खोल देना चाहिए?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि ”क्या दिल्ली को अपने स्कूल और कॉलेज अब खोल देने चाहिए? यदि आप दिल्ली के स्कूल या कॉलेज में माता-पिता, छात्र, शिक्षक या प्रिंसिपल हैं, तो कृपया मुझे अपने सुझाव DelhiSchools21@gmail.com पर भेजें.”

साथ ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दैनिक कोरोना संक्रमण के 77 नये मामले सामने आये हैं.

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 42 लोग मुक्त होकर घर लौटे. जबकि, दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्ली में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामले अब भी 570 हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें