17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप, दिया इस्तीफा

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया. विपक्ष और समाज के विभिन्न धड़े मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

  • कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली पर यौन उत्पीड़न का आरोप

  • यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद मंत्री ने बुधवार को पद से इस्तीफा दिया

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया. विपक्ष और समाज के विभिन्न धड़े मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

मंत्री के खिलाफ आरोप से सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा हो गयी है. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भेजे त्यागपत्र में जारकिहोली ने कहा है, मेरे खिलाफ लगे आरोपों में सच्चाई नहीं है. जल्द से जल्द इसकी जांच होनी चाहिए.

जारकिहोली ने कहा है, मुझे अपनी बेगुनाही पर भरोसा है, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. आपसे अनुरोध है कि इसे स्वीकार लें. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने मंगलवार को जारकिहोली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए नौकरी मांगने वाली एक लड़की का उत्पीड़न करने और उसे तथा उसके परिवार को बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी देने का आरोप लगाया.

किसी अज्ञात महिला के साथ अंतरंग होने के कथित वीडियो क्लिप के सामने आने के एक दिन बाद जारकिहोली ने त्यागपत्र दिया है. कन्नड़ समाचार चैनलों ने इस क्लिप का प्रसारण किया था. सूत्रों के मुताबिक जारकिहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद अपना त्यागपत्र भेजा.

बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरूण सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने बुधवार सुबह आरोपों और सीडी के संबंध में चर्चा की और दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव और राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश नेतृत्व को पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया.

राज्य विधानसभा के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले मंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप लगना बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बना है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रमेश के भाई और अराभावी के विधायक बालाचंद्र जारकिहोली को बुलाया और फैसले के बारे में अवगत कराया.

आरोपों पर रमेश ने मंगलवार रात कहा था कि वह हैरान हैं और वीडियो शत-प्रतिशत फर्जी है. राज्य में विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) भी मंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही थी. इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने कहा था, अगर उस पार्टी (भाजपा) में जरा भी शर्म है और अगर वह मानवीय मूल्यों का सम्मान करती है तो उसे (मंत्री का) इस्तीफा लेना चाहिए.

विपक्ष के नेता ने कहा, अगर सरकार को जरा भी शर्म है तो उसे तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए और तत्काल प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए. पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि और ज्यादा विवरण जुटाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और वे महिला से भी पूछताछ करेंगे. गोकक से विधायक रमेश जारकिहोली पहले कांग्रेस में थे.

राज्य में कांग्रेस-जद(एस) सरकार को गिराने और भाजपा के सत्ता में आने में रमेश जारकिहोली की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. इस्तीफे की खबरें आने के बाद गोकक में जारकिहोली के समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें