27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

’10 साल पहले ही तय किया था, देश के 16वें राष्ट्रपति का लड़ूंगा चुनाव’, बोले अशोक कुमार ढींगरा

अपनी उम्मीदवार की घोषणा के बाद श्री अशोक कुमार ढींगरा ने कहा कि एक सैनिक के लिए देश और अनुशासन ही सर्वोपरि होता है. मेरा परिवार सैनिकों का रहा है. हमने बचपन से ही अनुशासन में जीवन जिया है. हाल के दिनों में कई बार एहसास होता है कि देश में अनुशासन की कमी है.

भारत के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा हो चुकी है. शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व सैनिक अशोक कुमार ढींगरा ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अल हिन्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गुर्जर ओमकारनाथ कटियार ने घोषणा की कि हमारी पार्टी के उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार ढींगरा भारत के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. इस दौरान एयर वैटर्न विष्णुदत्त कांकाणी ने इस घोषणा पर खुशी जाहिर की.

हमारी पार्टी न्याय दिलाएगी

अल हिन्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गुर्जर ओमकारनाथ कटियार और उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार ढींगरा ने बताया कि हम लोग सालों से 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में जिन परिवारों की जमीन अंग्रेजों ने जबरन छीन ली, हमारी पार्टी उन्हें न्याय दिलाएगी. हमारी पार्टी उन परिवारों की पहचान कर रही है और उन्हें स्वतंत्रता सेनानी के तमाम अधिकार दिलाएंगी. भारत के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर इस कार्य को तुरंत किया जाएगा.

एक सैनिक के लिए देश और अनुशासन ही सर्वोपरि

अपनी उम्मीदवार की घोषणा के बाद श्री अशोक कुमार ढींगरा ने कहा कि एक सैनिक के लिए देश और अनुशासन ही सर्वोपरि होता है. मेरा परिवार सैनिकों का रहा है. हमने बचपन से ही अनुशासन में जीवन जिया है. हाल के दिनों में कई बार एहसास होता है कि देश में अनुशासन की कमी है, इसलिए हमने तय किया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूं. मेरी सोच है कि देश को सुपर पावर बनना है, तो अनुशासन पर सबसे अधिक महत्व देना होगा.

भारतीय वायुसेना के माध्यम से देश की सेवा की

अशोक कुमार ढींगरा ने बताया कि मैंने लगातार 20 सालों तक भारतीय वायुसेना के माध्यम से देश की सेवा की है. साल 1966 से 1986 तक भारतीय वायुसेना में रहा। वर्ष 1971 में रॉ का हिस्सा भी रहा. हमने लगातार देश और समाज के लिए काम किया है. हमारी विचारधारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की है. उनकी आजाद हिन्द फौज थी, जो भारत की आजादी के लिए संघर्ष की. हमारी अल हिन्द पार्टी है. हमें भारत को सुपरपावर बनाना है. हम लगातार देश के पूर्व सैनिक और हर जरूरतमंद लोगों की मदद करता आ रहा हूं. हमें हर स्तर पर अनुशासन चाहिए.

Also Read: राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी Droupadi Murmu ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी के साथ ये रहे मौजूद
देश का केवल एक ही नाम होना चाहिए भारत

संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए श्री अशोक कुमार ढींगरा ने कहा कि हमारी ईच्छा है कि देश का केवल एक ही नाम होना चाहिए – भारत. इंडिया नहीं होना चाहिए. मैंने इस संबंध में खुद और समाज के लोगों के साथ कई बार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को पत्र लिख चुका है. अल हिन्द पार्टी की ओर से घोषणा की गई कि देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिवारों की पहचान की जा रही है. हमारी पार्टी ओर से उनके अगले तीन पीढ़ियों को स्वतंत्रता सेनानी के रूप में पेंशन दी जाएगी.

हमें पूर्ण विश्वास है कि हम विजयी होंगे

श्री अशोक कुमार ढींगरा ने कहा कि अल हिन्द पार्टी के सेनापति के रूप में मैं स्थापना काल से ही काम कर रहा हूं. दिल्ली सहित कई राज्यों के चुनाव में हमारी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी के अध्यक्ष श्री ओंकारनाथ जी अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े थे. हाल ही में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भी हमारे उम्मीदवार खड़े हुए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी कई दलों के नेताओं से बात हो चुकी है. कई निर्दलीय सांसद और कई राज्यों के विधायकों से बात हो चुकी है. 28 जून, 2022 मंगलवार को हम अपनी टीम के साथ संसद भवन जाएंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. श्री अशोक कुमार ढींगरा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हम विजयी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें