17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates 26 May 2020 : यहां चार दिनों से हो रही है जोरदार बारिश , जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का हाल

देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. कई शहरों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. देश की राजधानी और उसके आस पास के क्षेत्रों में गर्मी की तपिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा भारतीय ज्‍योतिष ने बताया है कि बढ़ती गर्मी का कारण नौतपा है. नौतपा यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के करीब आ जाता है और 9 दिन सबसे अधिक गर्मी पड़ती है. 25 मई से नौतपा आरंभ हो गया है और अब अगले 9 दिन तक झुलसा देने वाली गर्मी पड़ेगी. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान 48 डिग्री को भी पार कर सकता है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड के कई जिलों में तेज धूप खिली

आज भी झारखंड के कई जिलों में तेज धूप खिली हुई है. हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं. एक दो जगहों पर शाम तक हल्की बारिश हो सकती है.

4 दिनों में चेरापूंजी में जोरदार बारिश

4 दिनों में चेरापूंजी में जोरदार बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां के बारिश का आंकड़ा दिल्ली के वार्षिक वर्षापात से ज़्यादा है.

मध्य भारत के राज्यों के तापमान में फिर से वृद्धि

मध्य भारत के राज्यों में तापमान में फिर से वृद्धि शुरू हो गई है. गर्म शहरों की टॉप टेन सूची में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगना के शहर भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी गर्मी

भयंकर गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं. चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है. अब तो मुसीबत और बढ़ने वाली है. नौतपा के दूसरे दिन मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गर्मी सप्ताह के शुरुआती समय में चरम पर रहेगी. अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा.

यहां होगी बारिश

गर्मी से लोग परेशान हैं. 29 मई से बारिश की संभावना है. अनुमान है कि 29 से 31 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर में काफी अच्छी वर्षा होगी जिससे लोगों गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.

चेन्नई का हाल

चेन्नई में पिछले सप्ताह की तरह ही इस सप्ताह भी 40 डिग्री तापमान के साथ गर्मी जारी रहेगी1 शाम या रात को आंशिक बादल छा सकते हैं लेकिन इससे उमस और बढ़ जाएगी.

चुरू का तापमान

पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे गर्म शहर रहा राजस्थान का चुरू जहां अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

29-30 मई को धूल भरी आंधी

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के कारण दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

केरल में मानसून के पहुंचने में देर

इस बार केरल में मानसून के पहुंचने में देर होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून के केरल तट तक पहुंचने में 5 जून तक का समय लग सकता है, वैसे हर मानसून का आगमन 1 जून तक हो जाता था.

मुंबई में अगले 5 दिन बादल छाए

मुंबई में अगले 5 दिन बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान पूरे हफ्ते 31 डिग्री तक रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले सप्ताह में देश के तापमान में और वृद्धि होगी.

बिहार में हीट वेब का अलर्ट

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को भीषण गर्मी भरा दिन रहा. मंगलवार के लिए यहां हीट वेब का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को यहां गर्मी अधिक ही रहेगी. आज तक मौसम का यही मिजाज रहेगा. यहां सोमवार का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया.

उत्तर भारत में रेड अलर्ट

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त गर्मी पड रही है. कुछ जगहों पर तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के लिहाज से 25-26 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जहां लू का प्रकोप अपने चरम पर होने का अनुमान है.

झारखंड में  भीषण गर्मी का प्रकोप

झारखंड इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. आने वाले कई दिनों तक इससे राहत भी मिलने की उम्मीद कम ही है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार है. पलामू प्रमंडल के तीन जिलों के अलावा चतरा में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

नौतपा बना गर्मी का कारण

मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा भारतीय ज्‍योतिष ने बताया है कि बढ़ती गर्मी का कारण नौतपा है. नौतपा यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के करीब आ जाता है और 9 दिन सबसे अधिक गर्मी पड़ती है. 25 मई से नौतपा आरंभ हो गया है और अब अगले 9 दिन तक झुलसा देने वाली गर्मी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें