32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम रखा ‘कमलम’ तो लोगों ने प्याज को कहा-‘निर्मलानापसन्दम’, वायरल हुए ये मजेदार मीम्स

गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का नाम बदलकर 'कमलम' रखने के फैसले के बाद सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ गयी है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी (Gujarat CM Vijay Rupani) ने मंगलवार को ऐलान किया कि ड्रैगन फ्रूट फल का बाहरी आकार कमल जैसा होता है, इसलिए ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर 'कमलम' रखा जाएगा.

गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का नाम बदलकर ‘कमलम’ रखने के फैसले के बाद सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ गयी है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी (Gujarat CM Vijay Rupani) ने मंगलवार को ऐलान किया कि ड्रैगन फ्रूट फल का बाहरी आकार कमल जैसा होता है, इसलिए ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर ‘कमलम’ रखा जाएगा. इस ऐलान के बाद गुजरात सरकार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गये हैं.

https://twitter.com/Ahaan_amber/status/1351770511022325762

सोशल मीडिया पर लोग गुजरात सरकार के इस फैसले का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. ट्वीटर पर लोग सरकार के इस फैसले पर अपने-अपने तरह से रिएक्शन भी दे रहे हैं. ड्रैगन फ्रूट का नाम ‘कमलम’ रखने के बाद कोई प्याज का नाम निर्मलानापंसदम तो कोई संतरे को योगी फलम बता रहा है. यही नहीं लोग ट्वीटर पर #SanskariFruitSabzi के नाम से ट्वीट भी कर रहे हैं.


Also Read: योगी सरकार ने रेलवे स्टेशनों का नाम बदला तो गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट को दिया नया नाम

बता दें कि मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा था कि, ‘ड्रैगन’ शब्द का प्रयोग एक फल के लिए उपयुक्त नहीं है इसलिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं गुजरात वन विभाग के जरिए इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च को इस फल का नाम कमलम करने के लिए एक याचिका भी भेजी गई है. बता दें कि भारत में पिछले कुछ सालों में शहरों के नाम बदलने का काफी चलन देखा गया है. अभी हाल ही में हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर तथा औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की मांग हो रही थी पर अब गुजरात सरकार इन सब से आगे निकलकर फल का नाम ही चेंज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें