Earthquake In Japan: साल के पहले दिन जापान में भूकंप के तेज झटके आए है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि जापान के पश्चिमी तट के पास रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है. साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इसके बाद एक बड़ी सुनामी आ सकती है. ऐसे में इस बड़ी प्राकृतिक घटना की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग समेत हर जगह अलर्ट जारी कर दिया गया है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य जापान के इशिकावा प्रान्त में भीषण भूकंप आया है. देश के जापान सागर किनारे के निगाता, टोयामा, इशिकावा प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों के लोगों को तुरंत पूरे इलाके को खाली करने की सलाह दी गई है.
Earthquake of Magnitude 7.2 on the Richter Scale strikes near West Coast of Japan: National Center for Seismology pic.twitter.com/y2nzmqiF3U
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Footage from the local Shinkansen station in Ishikawa prefecture, extremely powerful shaking! #japan #earthquake
— Greg R. Hill (@greghill) January 1, 2024
pic.twitter.com/98syIwnGkj
जापान के सरकारी प्रसारक ‘एनएचके टीवी’ ने चेतावनी दी कि समुद्र में लहरें पांच मीटर तक पहुंच सकती हैं. इसने लोगों से जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों या पास की इमारत की ऊपरी मंजिलों पर चले जाने का आग्रह किया. भूंकप के कारण क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है. एनएचके के मुताबिक, जापान के पश्चिमी तट पर निगाटा और अन्य क्षेत्रों में लगभग तीन मीटर ऊंची सुनामी आने की आशंका जताई गई. इसके अनुसार, समुद्र तट पर कम ऊंचाई की सुनामी लहरें पहले ही दर्ज की गई हैं. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में स्थित एक परमाणु संयंत्र ‘तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी’ ने कहा कि संयंत्र में अब तक किसी तरह की संचालन संबंधी दिक्कत सामने नहीं आई है.
Video of the earthquake that just hit Japan:
— Jeffrey J. Hall 🇯🇵🇺🇸 (@mrjeffu) January 1, 2024
The person who uploaded this video said they are in the area of Ishikawa that was strongest hit by today's earthquake. pic.twitter.com/RyCKojh4jI
सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने संवाददाताओं से कहा कि क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्रों को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है. उन्होंने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हर एक मिनट अहम है. कृपया तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.’’ उत्तर कोरिया और रूस ने भी अपने कुछ हिस्सों में समुद्र में एक मीटर ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की है.
Also Read: इतिहास रचने को तैयार ISRO, ब्लैक होल की स्टडी के लिए XPoSat सैटेलाइट लॉन्चरूस के अधिकारियों ने सखालिन द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. वहीं, दक्षिण कोरिया में मौसम एजेंसी ने कुछ पूर्वी तटीय शहरों के निवासियों से समुद्र के स्तर में संभावित बदलावों पर नजर रखने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने भूकंप और सुनामी के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक विशेष आपातकालीन केंद्र स्थापित किया है.