भारत में फिर से तबाही मचायेगा कोरोना? स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी से की यात्रा स्थगित करने की अपील

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अशोक गहलोत को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए.

By ArbindKumar Mishra | December 21, 2022 10:45 AM

चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, अमेरिका जैसे देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इसको लेकर लोगों को सतर्क भी किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भारत जोड़ा यात्रा स्थगित करने की अपील कर दी है.

मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को दी नसीहत, अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए.

स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी से यात्रा स्थगित करने की अपील की

केंद्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील कर दी है. साथ ही उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को नसीहत दी है कि यात्रा में वैसे लोगों को ही एंट्री दी जानी चाहिए, जिसने कोरोना वायरस का टीका ले लिया है. साथ ही यह भी सुझाव दिया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे लिखा, अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना संभव नहीं हो, तो public health emergency की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और देश को कोरोना की एक और लहर से बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा स्थगित कर देना चाहिए.

Also Read: हरियाणा के नूंह से राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले – कांग्रेस-भाजपा, सपा के नेता और जनता के बीच बन गई है खाई

चीन में तबाही मचा रहा कोरोना

गौरतलब है कि चीन में कोरोना के नये स्वरूप ने भारी तबाही मचा दी है. वहां संक्रतिमों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चीन की करीब 60 प्रतिशत जनता कोरोना से संक्रमित हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version