17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: कांग्रेस ने गुजरात चुनावों के लिए जारी की एक और सूची, 33 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Breaking News: क्रिकेट के महासंग्राम का आज फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है. इस खिताबी जंग में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई वहीं इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को 10 विकेटों से बुरी तरह हराया.

लाइव अपडेट

कांग्रेस ने जारी की एक और सूची

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए एक और सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 33 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. (टीवी न्यूज)

इस्तांबुल विस्फोट में मृतकों की संख्या हुई चार

इस्तांबुल विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. जबकि विस्फोट में 38 लोग घायल हुए है. बता दें, इस्तांबुल के केंद्र में इस्तिकलाल पैदल मार्ग पर एक विस्फोट हुआ था.

ममता बनर्जी लें कड़ा फैसला- हिमंत बिस्व सरमा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टीएमसी नेता अखिल गिरी के बयान को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला हैं. सरमा ने कहा कि हर कोई सोचता है कि उसने जानबूझ कर बयान दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. असम में आदिवासियों ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. लेकिन कड़ा फैसला लेना पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है.

राहुल गांधी ने कलाकारों के साथ बजाया ढोल

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कलामनुरी में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कलाकारों के साथ ढोल बजाया.

कल से शुरू हो रहा है 17वां जी-20 शिखर सम्मेलन

इंडोनेशिया के बाली में कल से शुरू होने वाले 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन की जोर शोर से तैयारी चल रही है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 से 16 नवंबर तक बाली (इंडोनेशिया) का दौरा करेंगे.

टर्की के इस्तांबुल में ब्लास्ट

टर्की के इस्तांबुल में ब्लास्ट की खबर है. ब्लास्ट में कई लोगों के घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि इस्तिकलाल पैदल मार्ग पर विस्फोट हुआ है.

विक्रम एस रॉकेट की रोकी गई उड़ान

देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस को प्रक्षेपण के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. खराब मौसम के कारण उसकी तय उड़ान रोक दी गई है. खराब मौसम के कारण भारत के पहले निजी तौर पर विकसित रॉकेट विक्रम-एस का उप-कक्षीय प्रक्षेपण तीन दिनों के लिए यानी 18 नवंबर तक रोक दिया गया है.

तेज गति ने ली बाइकर की जान

महाराष्ट्र के बांद्रा रिक्लेमेशन यू-ब्रिज से गिरकर एक 19 वर्षीय बाइकर की मौत हो गई. तेज गति के कारण वह ब्रिज पर नियंत्रण खो बैठा. बांद्रा पुलिस ने दुर्घटना के कारण मौत का मामला दर्ज किया है.

कांग्रेस का आरोप

हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि रामपुर में मतदान अधिकारियों ने कथित तौर पर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. कांग्रेस नेता नंद लाल ने कहा कि, मतदान के बाद बिना सुरक्षा के एक निजी वाहन में मशीनों को ले जाया जा रहा था.

गुजरात चुनाव में प्रचार करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव को लेकर पार्टी का प्रचार करेंगे. (आजतक)

दिल्ली: भारी मात्रा में हथियार बरामद

दिल्ली के भजनपुरा से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बागपत के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने पानीपत जिले में एक हत्या की थी और दिल्ली में छिपे हुए थे.

घटना की तह तक जाने के सीएम गहलोत ने दिये निर्देश

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है. पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं.

विधायक मधु श्रीवास्तव ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, टिकट ना मिलने से थे नाराज

गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता मधु श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने की वजह से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे.

राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित बयान पर भड़का लोगों का गुस्सा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मंत्री की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी इस बयान का विरोध कर कर रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंत्री गिरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है.

TMC नेता अखिल गिरी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू पर टिप्पणी के खिलाफ BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने नंदीग्राम में डब्ल्यूबी मिन और टीएमसी नेता अखिल गिरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पीएस में शिकायत दर्ज कराई. चटर्जी ने गिरि के खिलाफ आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.

भारतीय नौसेना के 25 वर्षीय नाविक ने जहाज पर गोली मारकर की आत्महत्या!

मुंबई पुलिस का कहना है कि भारतीय नौसेना के एक 25 वर्षीय नाविक ने कल एक नौसैनिक जहाज पर अपनी प्रतिनियुक्ति के दौरान अपनी सर्विस राइफल का इस्तेमाल करते हुए खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज हो चुका है. जांच जारी है. भारतीय नौसेना का कहना है कि उसने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

बीएल संतोष के नेतृत्व में आज यानि रविवार को भाजपा मुख्यालय में बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली में 2024 के चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के नेतृत्व में आज यानि रविवार को भाजपा मुख्यालय में एक बैठक होगी. सभी मोर्चा के प्रमुख मौजूद रहेंगे. गुजरात चुनाव और एमसीडी चुनावों में मोर्चा की भूमिका तय की जाएगी. इस दौरान पार्टी के महासचिव भी मौजूद रहेंगे.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 734 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 734 नए मामले सामने आए हैं.

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कंबोडिया के नोम पेन्ह में 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत ही खराब श्रेणी में, देखें राजधानी की तस्वीर

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर गिरता ही जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 320 पर रहा जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में है.

खिताबी जंग में आमने-सामने पाकिस्तान और इंग्लैंड, 1.30 बजे शुरू होगा मैच

क्रिकेट के महासंग्राम का आज फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है. इस खिताबी जंग में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई वहीं इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को 10 विकेटों से बुरी तरह हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें