12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों ने कसी कमर

PM Narendra Modi Birth Day|Vaccination|17 September|भारत में 27 अगस्त को 1.03 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गयी. 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का यह रिकॉर्ड टूट जायेगा.

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगी दलों की सरकारें जुट गयीं हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनेगा. हालांकि, भारत पहले ही वैक्सीनेशन के कई रिकॉर्ड बना चुका है. 76 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज देने वाला भारत दुनिया का इकलौता देश बन चुका है. एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीकाकरण का भी रिकॉर्ड भारत बना चुका है.

भारत में 27 अगस्त को 1.03 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गयी थी. लेकिन, 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का यह रिकॉर्ड भी टूट जायेगा. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने डोज दिये जायेंगे. टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाकर कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने की कोशिशों में भारत सरकार लगी हुई है.

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार भी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश ने तो विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस दिन खासतौर पर उन इलाकों में विशेष अभियान चलाया जायेगा, जहां अब तक बहुत कम लोगों का टीकाकरण हुआ है.

Also Read: कोरोना से जंग: भारत में टेस्टिंग से ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 73.06 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण

मसलन बलिया जिला. यहां के कार्यकारी स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ एसके तिवारी ने कहा है कि बलिया में अभी तक सिर्फ 2 लाख वैक्सीन की खुराक दी गयी है. जिला में 17 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा. उस दिन 192 टीकाकरण केंद्र बनाये जायेंगे. टार्गेट भी तय किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार को 26,000 कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह हर दिन होने वाले टीकाकरण का डबल है. बुधवार की शाम 5 बजे तक महज 2,100 वैक्सीन लगाया गया. शाम 6 बजे तक उत्तर प्रदेश में 3,61,593 टीका लगाये गये.

कोविन डैशबोर्ड के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि बिहार में बुधवार की शाम 6 बजे तक सिर्फ 1,10,150 वैक्सीन दिया गया. 10 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में बिहार में 48.1 लाख टीका की खुराक दी गयी. 11 सितंबर के बाद से महज 25 लाख टीका लगाये गये.

Also Read: Cowin पोर्टल ने पेश किया API, अब दूसरों के वैक्सीनेशन की भी तुरंत मिलेगी जानकारी

गुजरात में 4 से 10 सितंबर के बीच 36 लाख टीके लगाये गये, जबकि 11 सितंबर से अब तक महज 11 लाख वैक्सीन की खुराक दी गयी. टीकाकरण के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र सबसे आगे रहा. यहां 10,13,151 कोरोना की डोज दी गयी. हालांकि, कुल टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र अभी उत्तर प्रदेश से काफी पीछे है.

भारत के बड़े राज्यों में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में अब तक 9,01,51,915 कोरोना की खुराक दी जा चुकी है, जबकि महाराष्ट्र में 6,99,06,461 डोज लगायी गयी है. मध्यप्रदेश में 5,28,63,225 टीके लगाये गये हैं. गुजरात में 5,33,19,834, राजस्थान में 5,11,15,550, पश्चिम बंगाल में 4,84,98,896, कर्नाटक में 4,83,90,708, बिहार में 4,62,61,188, तमिलनाडु में 4,05,12,697, दिल्ली में 1,54,90,222, झारखंड में 1,54,89,244 कोरोना की डोज दी गयी है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि भारत में बुधवार शाम 6 बजे तक कुल 76,41,96,859 डोज दी जा चुकी है. बुधवार को 58,40,958 वैक्सीन की डोज दी गयी. अब तक 57,85,81,519 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 18,56,15,340 लोग दोनों खुराक ले चुके हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel