10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित गंजबासौदा में कुंए में गिरे 15 लोग,तीन की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार को एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. शहर के लाल पठार क्षेत्र में 15 से अधिक लोग एक कुएं में गिर गए. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार को एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. शहर के लाल पठार क्षेत्र में 15 से अधिक लोग एक कुएं में गिर गए ज‍िनमे से तीन की मौत की खबर है.

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल, बचाव दल मौके पर पहुंचकर लोगों को बचाने में जुट गया है. बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी विदिशा जिले के दौरे पर थे. जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भोपाल से मौका-ए-वारदात पर भेज दिया गया है. जिलाधिकारी और एसपी मौके पर मौजूद हैं. मैं खुद मंत्री विश्वास सारंग को निर्देश दे चुका हूं कि वे मौके पर पहु्ंचें. बताया यह जा रहा है कि कुएं में एक बच्ची गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी.

इसी दौरान कुएं के आपपास भीड़ के चलते कुएं की मेड़ की मिट्ठी धसने से यह हादसा हो गया. इस दौरान 15 ज्यादा लोग कुएं में गिर चुके हैं, जबकि बच्ची अब भी कुंए के अंदर मौजूद बताई जा रही है.

Also Read: पीएम मोदी से ऑल पार्टी मीटिंग में मिलकर जम्मू-कश्मीर के नेताओं को मिला सुकून, महबूबा-अब्दुल्ला ने कहा- ऑल इज वेल

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें