20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India Urination Incident: सहयात्री पर पेशाब करने की घटना, केंद्र ने एयरलाइन से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की उड़ान में एक सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने वाये सख्स के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर लिया है. एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस यात्री को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है.

एयर इंडिया की उड़ान में पिछले दिनों एक सह-यात्री पर पेशाब करने की घटना पर केंद्र सरकार एक्शन में आ गयी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन से इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कंपनी से आंतरिक जांच करने के लिए कहा है. मंत्रायल ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, अगर घटना के दिन ही सूचित कर दिया जाता, तो अबतक इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई होती.

सहयात्री पर पेशाब करने वाले यात्री के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की उड़ान में एक सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने वाये सख्स के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर लिया है. एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस यात्री को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पीड़िता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला को अपमानित करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की लज्जा भंग करने का इरादा) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से गलत व्यवहार) के साथ-साथ विमान नियमों के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सहयात्री पर पेशाब करने वाले सख्स पर लगा 30 दिन का यात्रा प्रतिबंध

एयर इंडिया ने पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान के दौरान सहयात्री पर पेशाब करने वाले यात्री पर आगामी 30 दिनों के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही एक आंतरिक समिति बनाकर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर चालक दल के सदस्यों की तरफ से क्या कार्रवाई में लापरवाही हुई.

Also Read: Coronavirus : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यूएई से भारत आने वाले यात्रियों के लिए जारी की कोविड गाइडलाइंस

डीजीसीए ने एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट

विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले साल 26 नवंबर को हुई घटना को लेकर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. डीजीसीए ने कहा कि मामले में विमानन कंपनी के जो कर्मी लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें