नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे. पार्टी ने उनके लोकसभा क्षेत्र शिवगंगा से बेटे कार्ती को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने कार्ती और गुलाम नबी आजाद सहित कुल 50 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की.
उम्मीदवारी का ऐलान होने के ठीक बाद कार्ती ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने नौ चुनाव लडे हैं और ऐसे में यह अलग होने का वक्त है. निश्चित तौर पर वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं.’’ कांग्रेस ने आज जिन 50 उम्मीदवारों की सूची जारी की उनमें केंद्रीय मंत्री आजाद, कार्ती तथा मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण के नाम प्रमुख हैं.
दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्र को टिकट मिला है. ये दोनों इन्हीं क्षेत्रों से मौजूदा सांसद हैं. अब पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को मध्य प्रदेश के विदिशा से उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से भाजपा की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सांसद हैं. सिंह के दामाद प्रांजयदित्य सिंह परमार के स्थान पर गुजरात की पंचमहल सीट से रामसिंह परमार को टिकट दे दिया गया है. उनके दामाद का नाम कांग्रेस की दूसरी सूची में था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर को उनकी पारंपरिक सीट मैयलादुथुरई से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि आर प्रभु को कोयम्बटूर से टिकट मिला है.कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आजाद को जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से मौजूदा सांसद लाल सिंह के नाम पर विधान परिषद के सीट के लिए विचार किया जाएगा.
जद-यू से निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम को बिहार के गोपालगंज से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले इस सीट पर दिलीप कुमार मांझी को टिकट मिला था। पूर्णमासी राम कल ही कांग्रेस में शामिल हुए थे.कांग्रेस ने बिहार की दो और सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं. हाजीपुर से प्रतिमा कुमारी के स्थान पर संजीव प्रसाद टोनी तथा पटना साहिब से राजकुमार राजन की जगह कुणाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.