12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर बच्चों के बीच आकर्षण है मोदी पिचकारी

जालंधर: भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अप्रैल- मई में होने वाले आम चुनावों के बाद सत्ता में आएगी या नहीं इसके बारे में कोई पूरे दावे से कुछ नहीं कह सकता लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम की पिचकारी यहां धडल्ले से बिक रही है. जालंधर के विभिन्न […]

जालंधर: भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अप्रैल- मई में होने वाले आम चुनावों के बाद सत्ता में आएगी या नहीं इसके बारे में कोई पूरे दावे से कुछ नहीं कह सकता लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम की पिचकारी यहां धडल्ले से बिक रही है.

जालंधर के विभिन्न बाजार अधिकतर चीनी पिचकारियों और चीनी सामान से पटे पडे हैं. इनमें फिल्मी नाम वाली पिचकारी भी हैं लेकिन बच्चों के बीच मोदी पिचकारी की मांग अधिक है.होली के अलग अलग बाजारों के दूकानदार बताते हैं कि बच्चों में मोदी पिचकारी की मांग अधिक है और उन्हें दूसरी पिचकारी पसंद ही नहीं आ रही है. कई बच्चे मोदी पिचकारी की मांग करते हैं और नहीं मिलने पर वह वापस लौट जा रहे हैं.

बार.बार मनाने पर भी वह दूसरी पिचकारी लेने को तैयार नहीं हैं.होली का सामान बेचने वाले आशुतोष कुमार ने कहा, ‘‘कई प्रकार की पिचकारियां हैं लेकिन बच्चों में अधिक मांग मोदी पिचकारी की है. फिल्मी नाम वाली पिचकारियां भी बाजार में हैं लेकिन बच्चे उसकी बहुत कम मांग कर रहे हैं.’’ यह पूछने पर कि मोदी पिचकारी कोई खास प्रकार की है, आशुतोष कहते हैं, ‘‘नहीं. इसमें कुछ खास नहीं है. मोदी पिचकारी पर उनका नाम या उनकी तस्वीर छपी है. सिर्फ इतना ही फर्क है.’’ यह पूछे जाने पर कि बाजार में क्या किसी और नेता के नाम की भी पिचकारी है, एक अन्य विक्रेता रोमी ने कहा, ‘‘और एक दो नेताओं के नाम की पिचकारी है लेकिन उनकी मांग कम है. हमारे यहां लोग अधिकतर मोदी पिचकारी ही खरीद रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें