नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा कि मैं अमृतसर से चुनाव लडना चाहता हूं और अगर मैं चुनाव लडूंगा, तो सिर्फ अमृतसर से , वरना मैं चुनाव नहीं लडूंगा.
सिद्धू ने कहा कि अगर पार्टी मेरे गुरु अरुण जेटली को अमृतसर से टिकट देती है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि जेटली मेरे गुरु हैं और मैं उनकी इज्जत करता हूं. सिद्धू ने कहा कि मेरा उनसे पवित्र रिश्ता है और पवित्र रिश्ते में बलिदान दिया जाता है न कि शर्ते रखीं जाती हैं.