17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों के सिर काटे जाने का मामला: भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को किया तलब

नयी दिल्ली :जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो सुरक्षाकर्मियों को सिर काटे जाने के मुद्दे पर भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया. विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को तलब किया और इस घटना पर भारत की नाराजगी से अवगत कराया. भारत […]

नयी दिल्ली :जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो सुरक्षाकर्मियों को सिर काटे जाने के मुद्दे पर भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया. विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को तलब किया और इस घटना पर भारत की नाराजगी से अवगत कराया.

भारत के महानिदेशक सैन्य आपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को भी बताया है कि ऐसे घृणित और अमानवीय कार्य सभ्यता के मानकों से परे हैं और इसकी कडे शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. आपको बता दें कि गत सोमवार पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय जवानों की हत्या के बाद उनके शवों को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था.

250 मीटर भारतीय सीमा में घुसकर पाक सैनिकों ने काटे जवानों के सिर, पाक का शव विकृत करने की बात से इनकार

पड़ोसी देश की इस हरकत से देश भर में आक्रोश है. भारत ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए उसकी तीन चौकियों को तबाह कर दिया है. खबर है कि इस कार्रवाई में करीब सात पाक रेंजर्स भी कथित तौर पर मारे गये हैं. इस बीच, सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह व बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह को नम आंखों से मंगलवार को अंतिम विदाई दी गयी. शहीद परमजीत सिंह का शव उनकेपैतृक गांव पंजाब के तरनतारन पहुंचते ही पूरा गांव श्रद्धांजलि देने को उमड़ पड़ा. वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया के शहीद प्रेम सागर को भी अंतिम विदाई देने के लिए लोगों को तांता लगा रहा.

VIDEO: बोली कांग्रेस- पाकिस्तान को ‘‘56 इंच का सीना’ कब दिखाएंगे मोदी जी

इस बीच वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ शरद चंद ने कहा कि पाकिस्तान को दो भारतीय सैनिकों के शवों के साथ की गयी बर्बरता का परिणाम भुगतना ही पड़ेगा . हम पाकिस्तान को समय आने पर और उचित जवाब देंगे और इसके लिए स्थान का चयन हम ही करेंगे.

मालूम हो कि पाकिस्तान ने सोमवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया था. फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी. दोनों जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें