मुंबई: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज रात शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बात की. भाजपा के मनसे से नजदीकियों के चलते भगवा गठबंधन में दरार पड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी ने उद्धव को फोन किया और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात को लेकर शिवसेना नाराज थी. पिछले हफ्ते यह बैठक यहां के एक होटल में हुई थी जिसमें बताया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनावों में भगवा वोटों के बंटवारे को रोकने को लेकर बातचीत हुई थी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रुड़ी की आज शाम उद्धव से मुलाकात के बाद मोदी ने फोन किया. शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई से कहा, ‘‘मोदी ने उद्धव से कहा कि शिवसेना भाजपा की पुरानी एवं विश्वस्त सहयोगी है.’’ नेता ने कहा कि मोदी ने वर्तमान परिस्थितियों में चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया.
उद्धव से मुलाकात के बाद रुडी ने बांद्रा में उनके आवास पर संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है.